नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक खत्म हो गया है। दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की घर वापसी हो गई। खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। उनके स्वागत में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। नीरज चोपड़ा, रवि दहिया और बजरंग पूनिया देश लौट चुके हैं। एयरपोर्ट पर स्वागत होने के बाद दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होना है।
गोल्डन बॉय का भव्य स्वागत
दिल्ली एयरपोर्ट पर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा एयरपोर्ट पर बजरंग पूनिया का भी जबरदस्त स्वागत हुआ है। उन्होंने खुली जीप से लोगों का अभिवादन किया।
ओलंपिक में भारत के सितारे
1. नीरज चोपड़ा- गोल्ड (भालाफेंक)2. रवि दहिया- सिल्वर (रेसलिंग)3. मीराबाई चानू- सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)4. पीवी सिंधु- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)5. लवलीना बोरगोहेन- ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)6. बजरंग पूनिया- ब्रॉन्ज (रेसलिंग)7. पुरुष हॉकी टीम- ब्रॉन्ज
दिल्ली में सम्मान समारोह
टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों का दिल्ली में सम्मान समारोह हो रहा है। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री किरण रिजिजू, खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा मौजूद हैं। कार्यक्रम में खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ से बधाई देता हूं। आप सभी एथलीट्स न्यू इंडिया के न्यू हीरोज हैं।
नीरज बोले- मेडल मेरा नहीं है, देश का है
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने मंच पर आकर पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि जीत के बाद से ही मैं मेडल अपनी जेब में रखकर घूम रहा हूं। उन्होंने कहा कि ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है। आपके समर्थन और प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।