दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी ने बार्सिलोना को अलविदा कह दिया। उनकी विदाई ने करोड़ो दर्शकों को रूला दिया था। इन आंसुओं की वजह है, अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर का स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ना।
13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे
मैसी महज 13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे। 21 साल से इसी क्लब की ओर से खेल रहे थे। बार्सिलोना की टीम को भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। क्लब की इकोनॉमिक कंडीशन को देखते हुए आगे की डील नहीं कर सकता था। जिसकी वजह से मेसी का करार खत्म करना पड़ा।
विदाई समारोह में रो दिए, कहा- मेरे घर जैसा
रविवार यानी 8 अगस्त को क्लब की ओर से मेसी के लिए विदाई समारोह था। कैंप नोउ स्टेडियम में हुए इस फेयरवेल में मेसी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और वे रोने लगे। कहा- बार्सिलोना मेरे घर जैसा है। यहां पर 21 साल बिताने के बाद इसे छोड़ना मेरे लिए काफी मुश्किल है। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी दिन आएगा। मैं इसके लिए तैयार नहीं था। स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण क्लब के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट आगे जारी रखना संभव नहीं था। हालांकि मुझे भरोसा था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा। मैंने सैलरी को 50% कम करने का भी ऑफर दिया था, पर प्रशासन से बात नहीं बन पाई।