Mumbai ने तोड़ा 92 साल पुराना रिकॉर्ड, उत्तराखंड को 725 रनों से हराया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Mumbai ने तोड़ा 92 साल पुराना रिकॉर्ड, उत्तराखंड को 725 रनों से हराया

New Delhi. रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy) में मुंबई की टीम(Mumbai Team) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुंबई ने उत्तराखंड(Uttrakhand team) को 725 रनों के बड़े अंतर से हराया। ये रनों के हिसाब से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यू साउथ वेल्स के नाम था। 1930 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को हराया था। मुंबई की टीम ने चौथे दिन ही उत्तराखंड को 725 रनों से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है।



पहली पारी में 114 और दूसरी पारी में 69 रन पर ढेर हुई उत्तराखंड की टीम



मुंबई टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 647 रन बनाए। मुंबई के सुवेद पार्कर ने 252 और सरफराज ने 153 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान पृथ्वी शॉ ने 72 और यशस्वी जायसवाल ने 103 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में उत्तराखंड टीम ने सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद मुंबई ने उत्तराखंड को फॉलोऑन न देते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। मुंबई ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम सिर्फ 69 रन पर ढेर हो गई। मुंबई के शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। 



फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों के हिसाब से बड़ी जीत के रिकॉर्ड्स



2022 में मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से हराया।

1929 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रन से हराया।

1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराया।

1920 में न्यू साउथ वेल्स ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को 638 रन से हराया।


क्रिकेट Cricket Sports New South Wales Queensland Uttarakhand Team Mumbai Team Sarfaraz Khan Shams Mulani न्यू साउथ वेल्स क्वींसलैंड उत्तराखंड टीम मुंबई टीम सरफराज खान शम्स मुलानी