आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2021 में ग्रुप 2 के एक मैच में आज न्यूजीलैंड (New Zealand) ने नामीबिया (Namibia) को 52 रन से हराकर सेमीफाइनल (Semi-Final) का अपना दावा मजबूत कर लिया। न्यूजीलैंड की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह छह अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। नामीबिया को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर नामीबिया की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन पर थाम दिया। नामीबिया के लिए माइकल वैन लिंगेन ने सर्वाधिक 25 रन बनाए।
दोनों देशों की टीमें
न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फ़िलिप्स, जीमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ऐडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट।
नामीबिया: स्टेफ़ान बार्ड ज़ेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, एरार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीसा, जेजे स्मिट,कार्ल बर्केनस्टॉक, यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, रुबेन ट्रंपलमन, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़।
न्यूज़ीलैंड की पारी
नामीबिया ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पांचवें ओवर में 30 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल 18 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 43 के स्कोर पर डैरिल मिचेल भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। केन विलियमसन ने 25 गेंदों में 28 रन बनाये, लेकिन 13वें ओवर में 81 के स्कोर पर उनके और 14वें ओवर में 87 के स्कोर पर डेवन कॉनवे (18 गेंद 17) के आउट होने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा।
हालाकि यहाँ से ग्लेन फिलिप्स ने जेम्स नीशम के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की तेज साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 का आंकड़ा पार किया था और आखिरी चार ओवर में 67 रन बने। ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंदों में 39 और जेम्स नीशम ने 23 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। नामीबिया की तरफ से डेविड विसे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ और गेरहार्ड इरास्मस ने एक-एक विकेट लिया।
नामीबिया की पारी
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत अच्छी लेकिन धीमी हुई। पहले विकेट के लिए माइकल वैन लिंगेन (25 गेंद 25) और स्टीफन बार्ड (22 गेंद 21) ने 47 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में लिंगेन के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी लड़खड़ाई। नौवें ओवर में 51 के स्कोर पर बार्ड और 10वें ओवर में 55 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (3) भी आउट हो गए। 15वें ओवर में 86 के स्कोर पर डेविड विसे भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।
जेन ग्रीन ने 27 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 102 के स्कोर पर आउट भी हो गए। 19वें ओवर में 103 के स्कोर पर यान निकोल लोफ्टी-ईटोन खाता खोले बिना आउट हुए। उसी ओवर में 105 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स भी खाता खोले बिना आउट हुए। जेजे स्मिट 9 और रुबेन ट्रंपलमान 6 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने दो-दो और मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी एवं जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
17वें ओवर में स्कॉटलैंड ने तीन विकेट गंवाए
शमी के 17वें ओवर में स्कॉटलैंड के तीन विकेट गिरे। इस ओवर की पहली गेंद पर मैकलॉयड, दूसरी गेंद पर साफियान शरीफ (0) रन आउट और तीसरी गेंद पर शमी ने इवांस (0) को एक बार फिर क्लीन बोल्ड किया। वे हैट्रिक से चूक गए, क्योंकि दूसरी गेंद पर शमी ने एलबीडब्लू की भी अपील की थी, लेकिन अंपायर ने नकार दिया। शमी और जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके हैं। अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।