वर्ल्डकप: नामीबिया ने IRE को हराकर भारत के ग्रुप में मारी एंट्री, लंका ने नीदरलैंड को हराया

author-image
एडिट
New Update
वर्ल्डकप: नामीबिया ने IRE को हराकर भारत के ग्रुप में मारी एंट्री, लंका ने नीदरलैंड को हराया

भोपाल. नामीबिया और आयरलैंड (Namibia vs Ireland) के बीच टी 20 वर्ल्डकप (T20 World cup) का क्वालीफायर मैच हुआ। 22 अक्टूबर को हुए इस मैच में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर किया है। नामीबिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देकर सुपर-12 में एंट्री मार ली है। वहीं, वर्ल्डकप का दूसरा क्वालीफायर मैच श्रीलंका और नीदरलैंड (Lanka Vs Netherlands) के बीच हुआ। श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड को महज 44 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद टारेगट का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 7.2 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

नामीबिया Vs आयरलैंड

नामीबिया के सामने टेस्ट खेलने वाले देश आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। नामीबिया के बोलर जेन फ्राइलिंक ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके। डेविड वीस ने 22 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा जबकि जेजे स्मिट और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज को 1-1 विकेट मिला। जिसके बाद नामीबिया ने कप्तान गेरहार्ड इरासमस (53*) के शानदार अर्धशतक के दम पर 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। मैच में मिली जीत के साथ ही नामीबिया ने सुपर-12 के लिए टीम इंडिया के ग्रुप में जगह बना ली है जबकि आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 

नामीबिया Vs आयरलैंड

पहले दौर के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को आठ विकेट से हराया। पहले बैटिंग के लिए उतरी नीदरलैंड की टीम सिर्फ 10 ओवर में ही 44 रनों पर ही ढेर हो गई। नीदरलैड के 9 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। श्रीलंका ने जीत का लक्ष्य सिर्फ 7.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

दोनों ग्रुप की तस्वीर साफ

टी20 वर्ल्ड कप 2021 की सुपर 12 टीमों के नाम सामने आ गए। क्वलीफिकेशन मैचों के जरिए श्रीलंका, बांग्लादेश, नामिबिया और स्काटलैंड ने सुपर 12 में जगह बना ली और अब इन देशों के बीच खिताबी जीत के लिए घमासान शुरू होगी। ग्रुप ए में अब इंग्लैंड (England), आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और नामिबिया हैं। वहीं ग्रुप बी में भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्काटलैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं। 

भारत T20 World Cup Netherlands The Sootr नामीबिया श्रीलंका आयरलैंड Cricket match वर्ल्डकप 20 वर्ल्डकप Lanka Vs Netherlands Lanka नीदरलैंड