STOCKHOLM: डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा,नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
STOCKHOLM: डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा,नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया

STOCKHOLM.नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने नया नेशनल रिकॉर्ड(Neeraj Chopra New national record) अपने नाम किया है। उन्होंने ओलिंपिक गेम्स(Olympic Games) के बाद मेजर इवेंट में दूसरा मेडल जीता है। इस बार नीरज ने डायमंड लीग(Diamond League) में सिल्वर मेडल(silver medal) हासिल किया है। नीरज ने 89.94 मीटर भाला फेंककर एक बार फिर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। 

नीरज डायमंड लीग मेडल जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए है। 




— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) June 30, 2022



तोड़ा अपना ही  रिकॉर्ड 



स्टॉकहोम(STOCKHOLM) में डायमंड लीग मीट में 30 जून (गुरुवार) को नीरज  ने अपनी पहली ही कोशिश में 89.94 दूर भाला फेंका। इस तरह उन्होंने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 14 जून को ही बनाया था। तब नीरज ने तुर्कु में पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर हासिल किया था। 




— India_AllSports (@India_AllSports) June 30, 2022



डायमंड लीग में नीरज का प्रदर्शन




  • पहला प्रयास - 89.94


  • दूसरा प्रयास - 84.37

  • तीसरा प्रयास - 87.46

  • चौथा प्रयास - 84.77

  • पांचवां प्रयास - 86.67

  • छठा प्रयास - 86.84 



  • डायमंड लीग मेडल अपने नाम करने वाले पहले इंडियन



    इसके साथ नीरज डायमंड लीग में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी (Neeraj Chopra first Indian player to win Diamond League) बन गए हैं। बता दें इससे पहले ओलिंपिक गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी नीरज गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। 



    15 जुलाई से खेलेंगे वर्ल्ड चैम्पियनशिप 



    इस महीने से नीरज वर्ल्ड चैम्पियनशिप (world championship)में खेलेंगे। ये वर्ल्ड चैम्पियनशिप अमेरिका में होगा। इससे पहले नीरज  कोई और टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।  


    Olympic Games Neeraj Chopra Diamond League डायमंड लीग Sports सिल्वर मेडल STOCKHOLM silver medal नीरज चोपड़ा नेशनल रिकॉर्ड ओलिंपिक गेम्स Neeraj Chopra New national record