टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एथलेटिक्स (Athletics) में भारत के लिए गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को शनिवार को भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है। शनिवार को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में उनको ये अवार्ड दिया गया है। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने ये उपलब्धि हासिल करके एथलेटिक्स में भारत के 100 साल के सूखे को खत्म किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 नवंबर को नई दिल्ली में अवॉर्ड्स का वितरण किया। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए मेडल लाने वाले नीरज समेत कुल 12 खिलाड़ियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। समराह में अर्जुन अवार्ड विजेता और द्रोणाचार्य गुरुओं का भी सम्मान किया गया, जो राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने के बाद बहुत ही भावुक नजर आए। सबसे पहले नीरज चोपड़ा के नाम को पुकारा गया और उनके उठते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा-एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नगर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मनप्रीत सिंह (हॉकी)।
खेल और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार 2021
अरपिंदर सिंह, सिमरनजीत कौर, शिखर धवन, भवानी देवी चडलवादा आनंद सुंदररमन, मोनिका, वंदना कटारिया, संदीप नरवाल, हिमानी उत्तम पराब, अभिषेक वर्मा, अंकिता रैना ,दीपक पुनिया, दिलप्रीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिडास, बीरेंद्र लकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार, सिमरनजीत सिंह, योगेश कथुनिया, निषाद कुमार, प्रवीण कुमार, सुहाशयतिराजी, सिंहराज अधान, भावना पटेल, हरविंदर सिंह, शरद कुमार।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम कैटेगिरी)
टीपी ओसिफ, सरकार तलवार, सरपाल सिंह, अशन कुमार, डॉ. तपन कुमार।
द्रोणाचार्य पुरस्कार (रेगुलर कैटेगिरी)
राधा कृष्णन नायर, संध्या गुरुंग, प्रीतम सिवाच, जयप्रकाश नौटियाल, सुब्रमण्यम रमन।
खेल और खेलों में आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार 2021
लेख के.सी., अभिजीत कुंते, दविंदर सिंह गरच, विकास कुमार, सज्जन सिंह।
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021
नई और युवा प्रतिभा की पहचान और पोषण- मानव रचना शैक्षणिक संस्थान, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहन- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड।