DELHI: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे  Neeraj Chopra , 24 जुलाई को होगा मुकाबला

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे  Neeraj Chopra , 24 जुलाई को होगा मुकाबला

Delhi. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर (Javelin throw) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships)के फाइनल (final) में पहुंच गए है। वो शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अब उन्हें फाइनल में भी धमाल मचा कर उसमें जीत हासिल करनी है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल 23 जुलाई (शनिवार) को होगा। इस चैम्पियनशिप में नीरज के साथ अलग-अलग देशों के 34 जेवलिन थ्रोअर भी शामिल थे। 





फाइनल के लिए किया क्वालिफाई





नीरज ने पहली बार में ही 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर मेन्स इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली। सभी खिलाड़ियों को दो ग्रुप में रखा गया था। नीरज ग्रुप ए में रहे। उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। नीरज के जेवलिन थ्रोअर के करियर का ये तीसरा बेस्ट थ्रो था। वहीं भारत से नीरज के अलावा रोहित यादव भी ग्रुप बी में मुकाबला करते नजर आएंगे। 







— Athletics Federation of India (@afiindia) July 22, 2022





23 जुलाई को होगा वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फाइनल





वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 34 जेवलिन थ्रोअर में से नीरज चोपड़ा समेत टॉप-12 स्टार प्लेयर्स ने क्वालिफाई किया। अब चैम्पियनशिप मेगोल्ड इनके बीच 23 जुलाई को फाइनल होगा। वहीं चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही बार में 85.23मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। 





तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड 





स्टॉकहोम(STOCKHOLM) में डायमंड लीग मीट में 30 जून (गुरुवार) को नीरज  ने अपनी पहली ही कोशिश में 89.94 दूर भाला फेंका। इस तरह उन्होंने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 14 जून को ही बनाया था। तब नीरज ने तुर्कु में पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर हासिल किया था। 



Olympic Games Neeraj Chopra Diamond League डायमंड लीग World Athletics Championships Sports final फाइनल सिल्वर मेडल STOCKHOLM silver medal नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप नेशनल रिकॉर्ड ओलिंपिक गेम्स Neeraj Chopra New national record