सिर्फ 8 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, खाता भी नहीं खोल सके 6 बल्लेबाज

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सिर्फ 8 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, खाता भी नहीं खोल सके 6 बल्लेबाज

स्पोर्ट्स डेस्क. किसी भी एक क्रिकेट टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं लेकिन क्या कोई टीम इतना खराब प्रदर्शन कर सकती है कि 11 बल्लेबाज मिलकर अपनी टीम के स्कोर को दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा सकें। अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के एक मैच का नतीजा आपको हैरान कर सकता है। ये मुकाबला मलेशिया के बांगी में नेपाल और UAE के बीच खेला गया। नेपाल की टीम सिर्फ 8 रन बनाकर ढेर हो गई और UAE ने सिर्फ 7 गेंदों में टारगेट चेज कर लिया।



टॉस जीतकर नेपाल ने चुनी बल्लेबाजी फिर ढेर हुई टीम



मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। नेपाल की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। नेपाल की स्नेहा महारा ने सबसे ज्यादा 3 रन बनाए। उन्होंने 10 गेंदें खेलीं। नेपाल के 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।



UAE की महिका गौर ने की घातक गेंदबाजी



UAE की महिका गौर ने कातिलाना गेंदबाजी की और नेपाल की किसी भी बैटर को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। महिका ने 4 ओवर में 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 2 मेडन ओवर डाले। 4 ओवर में महिका गौर ने सिर्फ 2 रन की खर्च किए। UAE की इंदुजा कुमार ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। समायरा के खाते में 1 विकेट आया। नेपाल की टीम 8 ओवर में सिर्फ 8 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।



UAE ने सिर्फ 7 गेंदों में जीता मैच



9 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम ने सिर्फ 7 गेंदों में मैच जीत लिया। UAE ने 1.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। UAE ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।



माली वुमन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड



इंटरनेशनल महिला टी-20 में सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड माली वुमन के नाम है। 18 जून 2019 को माली वुमन रवांडा के खिलाफ 9 ओवर में 6 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में माली वुमन की सिर्फ एक बैटर 1 रन बना सकी थी, बाकी 9 बैटर शून्य पर पवेलियन लौटीं थीं।



मालदीव वुमन के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड



इंटरनेशनल महिला टी-20 में 5 दिसंबर 2019 को मालदीव की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन किया था। मालदीव वुमन की टीम 256 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.1 ओवर में सिर्फ 6 रन पर ढेर हो गई थी। मालदीव वुमन की 3 बैटर ही खाता खोल पाईं थीं, बाकी 7 बैटर शून्य पर आउट हुईं थीं।


टीम का सबसे कम स्कोर सबसे कम स्कोर मलेशिया अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर यूएई बनाम नेपाल Women Cricket महिला क्रिकेट की खबरें lowest team score lowest team total Cricket News क्रिकेट की खबरें Malaysia Under-19 Womens T20 World Cup Asia Qualifiers UAE VS NEPAL Sports News