रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हराया, बास डी लीडे बने मैन ऑफ द मैच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हराया, बास डी लीडे बने मैन ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड के दूसरे मैच में नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हरा दिया। मैच काफी रोमांचक हुआ हालांकि यूएई 112 रन की बनाए थे लेकिन सटीक और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मैच को आखिरी तक ले गई। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि जीत यूएई मिल ही गई लेकिन यूएई ने कैच गंवाने के साथ मैच भी गंवा दिया। नीदरलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के साथ संभलकर बल्लेबाजी की और 19.5 ओवर में जीत अपनी टीम के नाम कर दी।




— ICC (@ICC) October 16, 2022



19.5 ओवर में जीता नीदरलैंड



यूएई ने नीदरलैंड को 112 रनों का टारगेट दिया था। नीदरलैंड का पहला विकेट 14 रन पर गिर गया था। विक्रमजीत सिंह 10 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे। मैक्स ने 23 और लीडे ने 14 रन बनाए। मध्यक्रम में कॉलिन ने 17 और कूपर ने 8 रन बनाए। कप्तान एडवर्ड्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रिम प्रिंगल ने 15 रनों की सधी हुई पारी खेली। नीदरलैंड ने 19.5 ओवर में मैच जीत लिया। यूएई के जुनैद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।




— ICC (@ICC) October 16, 2022



यूएई ने 20 ओवर में बनाए थे 111 रन



यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और 20 ओवर में 8  विकेट खोकर 111 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज चिराग ने 12 और वसीम ने 41 रनों की पारी खेली। काशिफ ने 15 और अराविंद ने 18 रन बनाए। इसके बाद के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। नीदरलैंड के लीडे ने 3 विकेट झटके। फ्रेड क्लासेन को 2 विकेट मिले।



नामीबिया ने किया उलटफेर, श्रीलंका को 55 रनों से हराया



टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड के पहले ही मैच में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर कर दिया। नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका ने इस तरह की हार की उम्मीद भी नहीं की होगी। श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। नीदरलैंड ने 164 रनों का टारगेट दिया था लेकिन श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रनों पर ही ढेर हो गई। 28 गेंदों में 44 रन बनाने वाले नामीबिया के फ्रायलिंक मैन ऑफ द मैच रहे।




— ICC (@ICC) October 16, 2022


ned vs uae नीदरलैंड ने यूएई को 3 विकेट से हराया नीदरलैंड और यूएई Netherlands beat UAE T20 World Cup 2022 T20 World Cup Netherlands won by 3 wickets Netherlands vs UAE टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 2022