IPL की नई टीमों का ऐलान: गोयनका ग्रुप ने खरीदी लखनऊ, CVC ने अहमदाबाद खरीदी

author-image
एडिट
New Update
IPL की नई टीमों का ऐलान: गोयनका ग्रुप ने खरीदी लखनऊ, CVC ने अहमदाबाद खरीदी

नई दिल्ली. 25 अक्टूबर को IPL 2022 की 2 नई टीमों का ऐलान हो गया है। आईपीएल (IPL) के अगले सीजन से अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) की टीमें भी मैदान भी उतरेंगी। लखनऊ की टीम को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RPSG Group) ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी। वहीं, अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप (CVC) ने 5600 करोड़ रुपए में खरीदा है। बीसीसीआई (BCCI) को इन दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ रुपए की कमाई हुई है।

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली

बीसीसीआई ने दो नई टीमों का बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये रखा था। दुबई में हुई बोली में अडानी ग्रुप, टॉरेंट और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी हिस्सा लिया था लेकिन उनकी बोली 5000 करोड़ तक भी नहीं पहुंची। वहीं, संजीव गोयनका ग्रुप ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीदा। उन्होंने लखनऊ के लिए 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी।

अगले साल 10 टीम उतरेगी

आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेलती दिखेंगी। इसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम भी जुड़ जाएगा। इससे पहले इस साल आठ टीमें खेली थी। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) शामिल हैं।

नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

आईपीएल में दो टीमें बढ़ने से IPL में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो दो टीमें बढ़ने से कम से कम 45 से 50 नए खिलाड़ियों को IPL में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है। वही हमारे लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट जितना समृद्ध होगा, उतना ही अच्छा होगा।

ये है इन टीमों के पीछे की वजह

किक्रेट एक्सपर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद को मौका मिलने की एक बड़ी वजह इसी साल वहां बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है, जिसमें एक लाख से ज्यादा दर्शक बैठ सकते हैं। वहीं, लखनऊ को चुने जाने के पीछे बताया जा रहा है कि इसके जरिए BCCI सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में IPL को ले जाना चाहता है। 

IPL Lucknow ipl team CVC buys Ahmedabad cvc group न्यू आईपीएल टीम हैदराबाद Goenka Group आईपीएल टीम ipl new team लखनऊ The Sootr Ahmedabad
Advertisment