न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 62 रन से हराया, भारत की आधी टीम 100 रन के अंदर आउट

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 62 रन से हराया, भारत की आधी टीम 100 रन के अंदर आउट

स्पोर्ट्स डेस्क. महिला वनडे वर्ल्डकप के आठवें मैच में टीम इंडिया की हार हुई। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 62 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 260 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 46.4 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का अर्धशतक बेकार गया। वे 63 गेंदों पर 71 रन बनाकर आउट हुईं। भारतीय टीम अब 12 मार्च को वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगी।





न्यूजीलैंड की पारी का हाल: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स 5 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गईं। यहां से सोफी डिवाइन और एमेलिया केर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। डिवाइन 35 रन बनाकर पवेलियन लौटी। वहीं एमेलिया 50 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार बनीं। मैडी ग्रीन ने 27 रन बनाए। एमी सैटर्थवेट ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। वहीं, कैटी मार्टिन भी 41 रन बनाकर आउट हुईं। न्यूजीलैंड बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, पर अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। इस वजह से न्यूजीलैंड पूरे 50 ओवर खेलते हुए 260/9 का ही स्कोर बना पाई। पूजा वस्त्राकार ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।





टीम इंडिया की खराब शुरुआत: टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 6 और दीप्ति शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुईं। यास्तिका भाटिया 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटी। चौथे विकेट के लिए कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बीच 47 रन की पार्टनशिप हुई। इस साझेदारी को एमेलिया केर ने तोड़ा और उन्होंने मिताली को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। अगली ही गेंद पर ऋचा घोष भी बिना खाता खोले आउट हो गईं। इस तरह भारत की आधी टीम सौ रन के अंदर ही पवेलियन लौट गई। इधर हरमीनप्रीत ने एक छोर से संभाले रखा। उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। 



India क्रिकेट Cricket स्मृति मंधाना World Cup Sports महिला क्रिकेट womens team newzland महिला क्रिकेट टीम वर्ल्डकप