जोकोविच की AUS में सुनवाई: होटल से बाहर आ सकेंगे, टूर्नामेंट खेलने पर फैसला संभव

author-image
एडिट
New Update
जोकोविच की AUS में सुनवाई: होटल से बाहर आ सकेंगे, टूर्नामेंट खेलने पर फैसला संभव

कैनबरा. दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Serbia Novak Djokovic) का वीजा रद्द (Visa Cancel) होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में उनकी सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने जोकोविच को होटल से बाहर निकलने की परमिशन दे दी है। इससे पहले वे 4 दिन से इमीग्रेशन डिपार्टमेंट (Immigration) के होटल में थे। जोकोविच पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाने का आरोप है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में इसको लेकर सख्त कानून हैं। अव जोकोविच के वीजा को लेकर वर्चुअल सुनवाई चल रही है। इसमें तय होगा कि वो ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में खेलेंगे या नहीं। 



सुनवाई में अगर जोकोविच दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया जा सकता है। सुनवाई के बीच जोकोविच को राहत मिली है, अदालत ने उन्हें होटल से बाहर आने की इजाजत दे दी है, लेकिन उन्हें अपने वकील के साथ ही रहना होगा। वहीं कोर्ट की सुनवाई शुरू होने तक उन्हें वापस भी आना होगा।  



ये है मामला: जोकोविच ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई। उन्होंने मेडिकल परेशानी का हवाला देते हुए कहा कि वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इस आधार पर उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की छूट मिल गई थी, लेकिन जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनसे मेडिकल परेशानी के सबूत मांगे गए। यहां पर उनकी तरफ से कहा गया कि 16 दिसंबर को ही उन्हें कोरोना हुआ था। ऐसे में वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। इस मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद ही जोकोविच के टूर्नामेंट में खेलने या ना खेलने पर फैसला होगा। 



वैक्सीन का विरोध कर चुके: पिछले साल ही जोकोविच ने वैक्सीन का खुलकर विरोध किया था। उन्होंने एक फेसबुक चैट के दौरान कहा था कि वे वैक्सीनेशन के खिलाफ हैं। उन्हें यह पसंद नहीं कि टेनिस खेलने के लिए कोरोना का टीका लगवाना पड़े। यह उनका निजी मामला है। इसका टेनिस से कोई लेना-देना नहीं। हालांकि, उन्होंने टीका नहीं लगवाने की वजह नहीं बताई थी।



टूर्नामेंट के लिए वैक्सीनेशन जरूरी: विक्टोरिया राज्य सरकार ने 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है, जिन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। 34 साल के जोकोविच फिलहाल पुरुषों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम समेत कुल 84 खिताब जीते हैं। उनके पास कुल 1154 करोड़ रुपए की इनामी राशि है।

 


कोरोना The Sootr Novak Djokovic Australia ऑस्ट्रेलिया नोवाक जोकोविच Tennis Player australian open ऑस्ट्रेलियन ओपन Corona Rules Corona Violation टेनिस प्लेयर कोरोना नियम कोरोना नियम उल्लंघन