नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का फ्रेंच ओपन (French Open 2022) में भी खेलना मुश्किल में पड़ता दिख रहा है। फ्रांस सरकार ने साफ कर दिया है उसके नई वैक्सीन कानून से किसी को राहत नहीं दी जाएगी। नोवाक हाल ही में वैक्सीन न लगाने के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उन पर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
फ्रांस में वैक्सीन को लेकर आया नया कानून: फ्रांस के नई वैक्सीन कानून को वहां की संसद ने 16 जनवरी को ही मंजूरी दी है। फ्रांस के खेल मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण कानून से कोई छूट नहीं मिलेगी और सभी एथलीटों को देश में प्रवेश करने से पहले वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा। खेल मंत्रालय ने कहा, 'नियम सीधा सा है। जैसे ही कानून लागू होगा, वैसे ही वैक्सीन पास अनिवार्य हो जाएगा। काम की जगहों पर पहले से ही हेल्थ पास लागू हैं। यह नियम सब पर लागू होते हैं चाहे दर्शक हों या खिलाड़ी। यह अगले आदेश तक लागू रहेगा।
दुबई के रास्ते सर्बिया गए जोकोविच: सर्बिया के नोवाक जोकोविच कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया से निकाले जाने के बाद जोकोविच 17 जनवरी की सुबह दुबई के रास्ते सर्बिया रवाना हो गए।दुबई में यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी जरूरी है।
हालांकि फ्रेंच ओपन मई के आखिर में शुरू होगा।तब तक काफी कुछ बदल सकता है, लेकिन यह लगभग साफ है कि ऑस्ट्रेलिया में जो कुछ हुआ वह महज वहीं तक सीमित नहीं था और जोकोविच को आगे भी इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।