DELHI. भारत में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सितंबर में होने वाले सीरीज से भारतीय टीम का टाइटल स्पॉन्सर पेटीएम (Indian team title sponsor Paytm) नहीं होगा। अब भारतीय टीम का का टाइटल स्पॉन्सर मास्टर कार्ड (sponsor master card) होगा। पेटीएम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से अपने अधिकार मास्टरकार्ड को देने का अनुरोध किया था। पेटीएम के इस अनुरोध को BCCI ने स्वीकार कर लिया है। पेटीएम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपने अधिकार मास्टरकार्ड को देने की रेकुएस्ट की थी। BCCI ने उसकी इस रेकुएस्ट को एक्सेप्ट कर लिया है।
मास्टरकार्ड होगा BCCI का नया टाइटल स्पॉन्सर
सितंबर 2022 में पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa)के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में मास्टर कार्ड टाइटल स्पॉन्सर होगा। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंडिया में खेलेगी तीन टी-20 मैच की सीरीज
ऑस्ट्रेलियाई टीम, इंडिया में तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला मोहाली में होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को होगा। ये मैच नागपुर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीकी की टीम करेगी भारत का दौरा
ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीकी टीम इंडिया का दौरा करेगी। टीम भारत में तीन टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी-20 मैच 28 सितंबर को होगा, जो त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मैच, 1 अक्टूबर को होगा, जो गुवाहटी में खेला जाएगा। जबकि और तीसरा टी-20 मैच 3 अक्टूबर को होगा और ये इंदौर में खेला जाएगा।
पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को होगा। ये मैच रांची में खेला जाएगा। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। जबकि तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा और ये मैच दिल्ली में आयोजित होगा।
इससे पहले इनके पास था भारतीय टीम का टाइटल स्पॉन्सर
- आईटीसी: 1993-2002