ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कोलंबिया के ऑस्कर टाइग्रेरोस को हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है। पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल (86 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में चीन के जुशेन लिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं लवलीना बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में वेल्टरवेट महिला मुक्केबाजी सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी। मैच आज यानी बुधवार सुबह 11 बजे होगा।
हॉकी मैच पर रहेगी नजर
आज भारत के लिए अहम दिन है। ओलंपिक के 13 वें दिन यानी 4 अगस्त को महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के साथ मैदान पर उतरेगी। महिला हॉकी टीम से सबको काफी उम्मीदें है। दोपहर 3:30 बजे हॉकी का मैच खेला जाएगा।
नीरज ने जगाई मेडल की आस
जैवलीन थ्रो (भाला फेंक) एथलीट नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। उन्होंने पहली कोशिश में 86.65 मीटर का थ्रो किया। उन्होंने पहले ही अटेंप्ट से फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था। भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों समेत शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाएंगे। फाइनल सात अगस्त को होगा।