क्वार्टर फाइनल में ओसाका, वर्ल्ड रैंकिग में नंबर-1 बनने से 2 जीत दूर मेदवेदेव

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
क्वार्टर फाइनल में ओसाका, वर्ल्ड रैंकिग में नंबर-1 बनने से 2 जीत दूर मेदवेदेव

स्पोर्ट्स डेस्क. जापान की नाओमी ओसाका (naomi osaca) मियामी ओपन (miami Open) के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अमेरिका की एलिसन रिस्के (alison riske) को शिकस्त दी। ओसाका ने रिस्के को 6-3, 6-4 से हराया। पिछले एक साल में ये सिर्फ दूसरा मौका है जब ओसाका किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। क्वार्टर फाइनल में ओसाका का मुकाबला डेनियल कोलिन्स से होगा। इससे पहले ओसाका जनवरी में मेलबर्न में एक टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचीं थीं। पिछले साल भी उन्होंने मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। ओसाका ने कहा कि ये उनके जीवन के सबसे अच्छे वक्त में से एक है।



2 जीत के बाद नंबर-1 बनेंगे मेदवेदेव: डेनिल मेदवेदेव (daniil medvedev) वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में नंबर वन बनने से सिर्फ दो जीत दूर हैं। अगर वे मियामी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच जाते हैं तो वे नोवाक जोकोविच (novak djokovic) को पीछे छोड़कर नंबर-1 बन जाएंगे। मियामी ओपन में मेदवेदेव ने तीसरे राउंड में स्पेन के मार्टिनेज (pedro martinez) को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अब मेदवेदेव का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी जेनसन ब्रूक्सबी (jenson brooksby) से होगा। जिन्होंने तीसरे सेट में 0-4 से पिछड़ने के बावजूद रॉबर्टो को 6-3, 5-7, 6-4 से मात दी थी।


tennis Miami Open tennis tournament Pedro Martinez Novak Djokovic world tennis ranking world number one Daniil Medvedev Alison Riske naomi osaca Sports Sports News Miami Open