T20 वर्ल्डकप: PAK ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

author-image
एडिट
New Update
T20 वर्ल्डकप: PAK ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 Worlcup) में 29 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan Vs Afghanistan) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगान टीम को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान के आसिफ अली (Asif Ali) इस मैच में हीरो बने हैं, जिन्होंने 7 बॉल में 25 रन बना डाले। आखिरी के दो ओवर में PAK को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। लेकिन 19वें ओवर में पाकिस्तान के आसिफ अली ने चार छक्के मारकर अफगान टीम के हाथों से मैच छीन लिया।

अफगानिस्तान की खराब शुरुआत

अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी। AFG के लगातार विकेट गिरने से उनके बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका लगा। दूसरे ओवर में 7 के स्कोर पर हजरातुल्लाह जजाई खाता खोले बिना आउट हो गए। तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर मोहम्मद शहज़ाद (8) भी पवेलियन लौट गए। पांचवें ओवर में 33 के स्कोर पर असगर अफगान (10) और छठे ओवर में 39 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (10) भी चलते बने। 

सातवें ओवर में अफगानिस्तान ने 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 10वें ओवर में 64 के स्कोर करीम जनत (15) और 13वें ओवर में 76 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान (22) के आउट होने से अफगानिस्तान को बड़े झटके लगे। मोहम्मद नबी (35) ने गुलबदीन नैब (35) के साथ टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और सातवें विकेट के लिए 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 140 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने दो और शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, शादाब खान एवं हसन अली ने एक-एक विकेट लिया।

आसिफ अली ने छीना मैच

147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर लगा और मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम ने फखर जमान (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और साथ ही अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 12वें ओवर में 75 के स्कोर पर फखर और 15वें ओवर में 97 के स्कोर पर मोहम्मद हफीज (10) आउट हुए। 

पाकिस्तान ने 15वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 17वें ओवर में 122 के स्कोर पर बाबर आजम 51 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद 18वें ओवर में 124 के स्कोर पर शोएब मलिक (19) के भी आउट होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। हालांकि आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के लगाए और 7 गेंदों में 25 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने दो और मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी एवं नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया। 

बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तान के तौर पर एक बड़ा कारनामा कर दिया है। बाबर टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले कप्तान बन गए हैं। ऐसा कर उन्होंने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली ने बतौर कप्तान 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन 30 पारियों में पूरे किए थे। बाबर ने यह कमाल सिर्फ 26वें पारी में कर दिखाया है। 

The Sootr T20 Worlcup पाकिस्तान Vs अफगानिस्तान T20 वर्ल्डकप Pakistan Vs Afghanistan Asif Ali PAK beat Afghanistan babar break kohli record afganistgan team