PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा, मैथ्यू वेड ने तोड़ी पाकिस्तान की उम्मीदें

author-image
एडिट
New Update
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा, मैथ्यू वेड ने तोड़ी पाकिस्तान की उम्मीदें

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पांच विकेट से हराकर फाइनल (Final) में जगह बना ली है। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन था। तीन ओवर में यह मैच पलट गया। 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन, 18वें ओवर में 15 रन और शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर मे 22 रन बटोरे।19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैथ्यू वेड ने शाहीन के 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 14 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। 14 साल बाद दुनिया को नया टी-20 चैंपियन (T20 Champion) मिलेगा।

दोनों देश की टीम

Pakistan (Playing XI) – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हैरिस रऊफ और शाहिन शाह अफरीदी।

 

Australia (Playing XI) – आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान की पारी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिज़वान ने बाबर आज़म के साथ 10 ओवर में 71 रन जोड़े। हालाँकि 10वें ओवर में एडम ज़म्पा ने बाबर आज़म (34 गेंद 39) को आउट किया।

मोहम्मद रिज़वान ने फखर ज़मान के साथ 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया और दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ने 52 गेंदों में 67 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 143 के स्कोर पर आउट हो गए। उसी ओवर में पाकिस्तान ने 150 का आंकड़ा पार किया। 19वें ओवर में 158 के स्कोर पर आसिफ अली पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए। आखिरी ओवर में 162 के स्कोर पर शोएब मलिक भी एक रन बनाकर आउट हो गए।

फखर ज़मान ने 32 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और टीम को 175 के पार पहुंचा दिया। मोहम्मद हफ़ीज़ 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने दो और एडम ज़म्पा एवं पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आरोन फिंच खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए। डेविड वॉर्नर (30 गेंद 49) ने मिचेल मार्श (22 गेंद 28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 52 के स्कोर पर मार्श आउट हो गए। स्टीव स्मिथ भी सिर्फ 5 रन बनाकर नौवें ओवर में 77 के स्कोर पर आउट हो गए।

11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा और 89 के स्कोर पर वॉर्नर आउट हो गए। हालाँकि रीप्ले में साफ़ दिखा कि वह आउट नहीं थे । 13वें ओवर में 96 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 का आंकड़ा पार किया।

यहाँ से मैथ्यू वेड ने मार्कस स्टोइनिस के साथ 81 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को एक ओवर शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी। वेड ने 17 गेंदों में 41 रनों की जबरदस्त पारी खेली और शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में उन्होंने तीन छक्के लगाए। स्टोइनिस ने 31 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने चार और अफरीदी ने एक विकेट लिया।

pakistan Australia final T20 Champion