स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और पाकिस्तान का हर मुकाबले में रोमांच चरम पर होता है। दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजरें भारत-पाक मैच पर होती हैं। राजनीतिक मसलों की वजह से भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते। दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में आमने-सामने होती हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस मैच को लेकर अभी से तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। PCB के अध्यक्ष रमीज राजा का कहना है कि पहले हम अंडरडॉग थे लेकिन अब भारत भी हमें सम्मान देने लगा है।
कुछ सालों में पाकिस्तान ने भारत को दी टक्कर
ICC टूर्नामेंट में वैसे तो भारत का दबदबा रहा है लेकिन कुछ सालों में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। टी-20 वर्ल्ड कप और फिर एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है। अगर आप स्वभाव से मजबूत और फोकस्ड हैं तो छोटी टीम भी बड़ी टीम को हरा सकती है।
रमीज राजा बोले- पाकिस्तानी क्रिकेटरों को श्रेय दीजिए
PCB के अध्यक्ष रमीज राजा का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान हमेशा अंडरडॉग रहा, लेकिन देर से ही सही भारत ने उन्हें सम्मान देना शुरू कर दिया है। पहले भारत सोचता था कि पाकिस्तान उन्हें कभी हरा ही नहीं सकता। पाकिस्तान को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि हम एक बिलियन डॉलर की क्रिकेट इंटस्ट्री की टीम को हराते हैं। पाकिस्तान सीमित संसाधनों के बावजूद भारत से कड़ा मुकाबला करता है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। वहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है। भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे। ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, हैरिस राउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उसमान कादिर।