उपलब्धि: पीवी सिंधु BWF के एथलीट आयोग की सदस्य बनीं, अब अध्यक्ष बनने का अवसर!

author-image
एडिट
New Update
उपलब्धि: पीवी सिंधु BWF के एथलीट आयोग की सदस्य बनीं, अब अध्यक्ष बनने का अवसर!

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई। उन्हें बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के एथलीट्स आयोग का सदस्य बनाया गया। 26 साल की पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु को पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ सदस्य नियुक्त किया गया, जिनका कार्यकाल 2025 तक होगा।

जल्द होगा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का फैसला

बीडब्ल्यूएफ ने बयान जारी कर एथलीट आयोग में छह सदस्यों की नियुक्त कर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन छह सदस्यों के बीच से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला किया जाएगा। बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का अध्यक्ष 2025 में होने वाले अगले चुनाव तक परिषद का सदस्य रहेगा 

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता

सिंधु ने बैडमिंटन कोर्ट में एक के बाद एक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीतने के बाद इसी साल टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप में दो रजत, दो कांस्य और 2019 में स्वर्ण पदक भी जीता था।  

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

PV Sindhu Appointed Member Of BWF Athletes Commission