PAK vs NAM: पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की की

author-image
एडिट
New Update
PAK vs NAM: पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की की

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में नामीबिया (PAK vs NAM) को 45 रन हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तान ने नामीबिया के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। नामीबिया की ओर से डेविड वीज ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए। उनके अलावा क्रेग विलियम्स ने 40 और स्टीफन बार्ड ने 29 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम और हैरिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया।

नामीबिया की पारी

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और 8 के स्कोर पर माइकल वैन लिंगेन (4) आउट हुए। क्रेग विलियम्स (37 गेंद 40) ने स्टीफन बार्ड (29 गेंद 29) के साथ टीम को नौवें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 55 के स्कोर पर बार्ड आउट हो गए। गेरहार्ड इरास्मस ने 10 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 83 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 14वें ओवर में 93 के स्कोर पर विलियम्स के आउट होने से नामीबिया को चौथा झटका लगा।

15वें ओवर में नामीबिया ने 100 का आंकड़ा पार किया। 17वें ओवर में 110 के स्कोर पर जेजे स्मिट भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड विसे ने 31 गेंदों में 43 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। यान निकोल लोफ्टी-ईटोन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों देशों की टीम

Pakistan Squad: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी।

Namibia Squad: स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (सी), जॉन निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेन ग्रीन (डब्ल्यू), डेविड विसे, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बेन शिकोंगो।

टूर्नामेंट में पाकिस्तान की स्थिति

टूर्नामेंट में पाकिस्तान तीन मैचों में जीत हासिल कर, छह अंकों के साथ ग्रुप 2 में टॉप पर मौजूद है। ऐसे में नामीबिया के लिए पाकिस्तान की चुनौती के सामने टिक पाना आसान नहीं होगा। हालांकि नामीबिया भी सुपर 12 के राउंड में अपनी एक जीत दर्ज कर चुकी है। उसने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से मात दी थी और वह 2 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने कहा कि हमारी टीम पहली बार टी20 मैच में पाकिस्तान का सामना करेगी, उन्होंने कहा, ‘हम चुनौतियों के लिए तैयार हैं। हमें अच्छा खेल खेलने की जरूरत है।

T20 World Cup pakistan Namibia Matches