वर्ल्डकप: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया, शोएब मलिक ने खेली तूफानी पारी

author-image
एडिट
New Update
वर्ल्डकप: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया, शोएब मलिक ने खेली तूफानी पारी

7 नवंबर को पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्डकप के मैच में स्कॉटलैंड (Pakistan vs Scotland) को 72 रन से हराया। वर्ल्डकप (T20 Worldcup) में यह पाकिस्तान की लगातार पांचवी जीत है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान ने 190 रन का टारगेट खड़ा किया। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 47 गेंद में 66 रन की पारी खेली। जबकि शोएब मलिक (Shoib Malik) ने 18 गेंदों में धुंआधार 54 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान की पारी का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान की पावरप्ले में शुरुआत धीमी रही। 6 ओवर में सिर्फ 35 रन बने। सातवें ओवर में 35 के ही स्कोर पर मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 10वें ओवर में 59 के स्कोर पर फखर जमान भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से बाबर आजम ने मोहम्मद हफ़ीज़ (19 गेंद 31) के साथ 53 रनों की तेज साझेदारी निभाई और टीम को 15वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। 

15वें ओवर में 112 के स्कोर पर हफ़ीज़ और 18वें ओवर में 142 के स्कोर पर बाबर आजम आउट हुए। इसके बाद शोएब मलिक ने आसिफ अली के साथ मिलकर ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। मलिक ने 18 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं आसिफ अली 4 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीव्स ने दो और हमज़ा ताहिर एवं सफयान शरीफ ने एक-एक विकेट लिया।

 

स्कॉटलैंड के लगातार विकेट गिरते रहे

स्कॉटलैंड की शुरुआत ही खराब रही और उसने जल्द ही कप्तान कोएत्जर (9) और मैथ्यू क्रॉस (5) के विकेट गंवा दिए। हालांकि, एक छोर पर रिची बेरिंगन (54) ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह आखिर तक नाबाद रहे। लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे और स्कॉटलैंड की टीम कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 117 रन ही बना सकी

worldcup match पाकिस्तान की पांचवी जीत Shoib Malik वर्ल्डकप पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड Pakistan vs Scotland Babar Azam The Sootr semifinale