पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल में शाहिद ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कि कोहली को बल्लेबाज के तौर पर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने पर विचार करना चाहिए। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की कप्तानी छोड़ दी है।
कोहली बेहतर परफॉर्मेंस के लिए छोड़ें कप्तानी
समा टीवी चैनल से बात करते हुए अफरीदी ने रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने के बीसीसीआई के फैसले की सराहना की। विराट को लेकर अफरीदी ने कहा कि कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए अद्भुत ताकत रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि विराट को पूरी तरह कप्तानी छोड़कर अपने बचे हुए क्रिकेट करियर का लुत्फ उठाना चाहिए। उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है। वे शीर्ष स्तर के बल्लेबाज हैं और दिमाग में बिना किसी अन्य दबाव के 'फ्री' होकर खेल सकते हैं।
मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा
रोहित की तारीफ करते हुए अफरीदी ने कहा - मैं डेक्कन चार्जर्स में रोहित के साथ खेला था और वह मजबूत मानसिकता वाला लाजवाब खिलाड़ी है। उसकी सबसे मजबूत चीज है कि जब जरूरी हो तो वह 'रिलैक्स' रह सकता है और जब बहुत जरूरी हो तो वह आक्रामकता भी दिखा सकता है।