पिच क्यूरेटर मोहन सिंह का निधन: AFG-NZ मैच की पिच बनाई थी, संदिग्ध हालात में मौत

author-image
एडिट
New Update
पिच क्यूरेटर मोहन सिंह का निधन: AFG-NZ मैच की पिच बनाई थी, संदिग्ध हालात में मौत

7 नवंबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan vs New Zealand) की भिड़ंत हुई। यह मैच अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मैदान की पिच बनाने वाले पिच क्यूरेटर मोहन सिंह (Mohan Singh Death) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। UAE क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। मोहन ने पंजाब (Punjab) के मोहाली स्टेडियम में लंबे समय तक काम करने के बाद अबू धाबी में काम करना शुरू किया था। वो इस मैदान के मुख्य पिच क्यूरेटर थे। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले वह उनके कमरे में वो मृत अवस्था में पाए गए।

परिवार की सहमति के बाद बढ़ाया गया मैच

मोहन सिंह की संदिग्ध मौत की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। शुरुआती जांच के बाद ही किसी तरह के आधिकारिक बयान की उम्मीद की जा रही है। मोहन सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे और 2003 में यूएई शिफ्ट हो गए थे। मोहन के परिवार की सहमति के बाद ही अबुधाबी के स्डेयिम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच को आगे बढ़ाया गया।

लगातार काम कर रहे थे

मीडिया रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। लेकिन मैच से पहले मैदान के चीफ पिच क्यूरेटर की मौत के बाद के कई तरह के सवाल उठना शुरू हो गए हैं। हालांकि, जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। वहीं, मोहन सिंह के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा था। उन्होंने पीएसएल, आईपीएल और वर्ल्डकप (Worldcup) में लगातार काम किया था। इस दौरान उनकी बनाई पिचों पर काफी रन भी बने थे। 

The Sootr Abu Dhabi mohan singh Afghanistan vs New Zealand AFG-NZ मोहन सिंह की मौत पिच क्यूरेटर की मौत शेख जायद स्टेडियम