स्पोर्टस डेस्क. क्रिकेट की दुनिया में इंडिया के त्योहार आईपीएल (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है। सभी 10 टीमों के कैंप लग चुके हैं और टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गई हैं। इस बार आईपीएल में दोगुना रोमांच होगा क्योंकि इस बार 8 नहीं 10 टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी। आईपीएल 2022 का ओपनिंग मैच 26 मार्च को पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रनर अप कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें अपने सीजन की विजयी शुरुआत करने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।
Picking our master’s mind ????
????????https://t.co/fOmoClEaAJ#Yellove #WhistlePodu ???????? @SPFleming7 pic.twitter.com/YmuKNrMAYt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2022
ऋतुराज गायकवाड़ फिट, पहले मैच में खेलेंगे: आईपीएल के आगाज से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोट से उबर गए हैं और पूरी तरह फिट हैं। ऋतुराज गायकवाड़ फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। अब वे डेवोन कॉनवे के साथ केकेआर के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग कर सकते हैं।
तीसरे नंबर पर खेलेंगे केकेआर के कप्तान श्रेयस: केकेआर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर बड़ा दांव लगाया है। केकेआर मैनेजमेंट ने श्रेयस को 12 करोड़ 25 लाख में खरीदा है। इसके साथ ही श्रेयस को टीम की कमान भी सौंपी है। केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर का कहना है कि उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद है। लेकिन वे टीम की जरूरत के हिसाब से भी खुद को ढाल सकते हैं और किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
PULLing it off! ????@ajinkyarahane88 #KKR #KKRHaiTaiyaar #GalaxyOfKnights #IPL2022 pic.twitter.com/lrFBjYLcZL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 21, 2022
केकआर की ताकत: कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर, आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज हैं। उनके कप्तान श्रेयस अय्यर गजब की फॉर्म में हैं। आरोन फिंच विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अजिंक्य रहाणे भी काफी अनुभवी हैं। केकआर का मध्यक्रम उसकी सबसे बड़ी ताकत है। धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और सैम बिलिंग्स भी बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। वहीं पैट कमिंस भी बड़ी हिट लगाने की क्षमता रखते हैं।
केकेआर की कमजोरी: कोलकाता नाइट राइडर्स को धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की फिटनेस की चिंता सता रही है। वे पिछले सीजन में अनफिट होने की वजह से कई अहम मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे। आंद्रे रसेल 4 ओवर गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस बरकरार है। केकेआर चाहेगी कि आंद्रे रसेल फिट रहें और हर मैच में विरोधी टीमों के लिए चुनौती बनकर सामने आएं। केकेआर के गेंदबाजी क्रम में कोई बड़ा भारतीय नाम नहीं है, उमेश यादव कई अहम मैचों में ज्यादा रन लुटा देते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत: कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) चेन्नई की सबसे बड़ी ताकत हैं। एमएस धोनी (MS dhoni) विकेट के पीछे से मैच पलटने के लिए जाने जाते हैं। भले ही वे बल्ले से ज्यादा कमाल ना करें लेकिन कप्तानी के दम पर मैच का रुख पलट देते हैं। टॉप ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अनुभवी रॉबिन उथप्पा भी मौका मिलने पर कमाल का खेल दिखा सकते हैं। विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस जॉर्डन, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो और मोईन अली धूम मचा सकते हैं। गेंदबाज दीपक चाहर अपनी स्विंग से विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी: चेन्नई की टीम खिलाड़ियों की उम्र से जूझ सकती है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो जैसे उम्रदराज खिलाड़ी टीम में हैं। हालांकि ये उम्र चेन्नई की टीम को अनुभवी भी बनाती है। चेन्नई की टीम की डेथ ओवर में कमजोर गेंदबाजी रहती है। चेन्नई के पास केएम आसिफ, तुषार देशपांडे और राजवर्धन हैंगरगेकर जैसे खिलाड़ी भी हैं जो डेथ ओवरों में गेंद संभाल सकते हैं, लेकिन इन्हें आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडु, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा।
केकेआर की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन फिंच, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, बाबा इंद्रजीत, शिवम मावी, पैट कमिंस, उमेश यादव, शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिक डार, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, अमन खान, मोहम्मद नबी।