स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर होगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतीं थीं, इस वजह से उनके हौंसले बुलंद होंगे। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार तीसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। वहीं मयंक अग्रवाल भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे।
फॉर्म में हैं लिविंग्स्टोन और गिल
पंजाब के लिविंग्स्टोन गजब के फॉर्म में हैं, उन्होंने पिछले मैच में ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था। वहीं अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को हराया था। गुजरात के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 84 रन की धुआंधार पारी खेली थी। गुजरात टाइटंस ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 जीते और एक हारा है। गुजरात के राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं। वहीं पंजाब के लेग स्पिनर राहुल चाहर 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
PBKS की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लिविंग्स्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
GT की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे।