IPL 2021 के इस सीजन का 31वां मुकाबला था। इस मैच में RCB और KKR की टीमें आमने सामने थी। जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने RCB को 9 विकेट से करारी हार दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR को 93 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 10 ओवर पहले ही जीत हासिल की। कोलकाता ने शुभम गिल का विकेट खोकर 10 ओवर में 94 रन बनाकर मैच जीता।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी RCB
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत बेहद खराब रही। अपना 200 वां आईपीएल मैच खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) 5 रन के स्कोर पर सस्ते में आउट हो गए। पारी के 9वें ओवर में आंद्रे रसेल ने केएल भरत (16) और एबी डिविलियर्स (0) रन पर अपना शिकार बनाकर आरसीबी की बड़े टारगेट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
KKR के गेंदबाजों का गदर
KKR की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 3 विकेट 3 ओवर में 9 रन देकर चटकाए। जबकि लॉकी फर्ग्यूसन को 2 विकेट जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 1 विकेट मिला।
KKR की धमाकेदार शुरूआत
93 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को शुभमन गिल (48) और डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (41*) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की। दोनों की पारी की बदौलत टीम ने 10 ओवर पहले ही जीत हासिल की।