बेबाक द्रविड़: जीत का श्रेय खिलाड़ियों को मिले, बताया आखिर कोहली कब तोड़ेंगे चुप्पी

author-image
एडिट
New Update
बेबाक द्रविड़: जीत का श्रेय खिलाड़ियों को मिले, बताया आखिर कोहली कब तोड़ेंगे चुप्पी

कल जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs south africa) के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 2 दिसंबर को हुई प्रेस कॉन्फेंस में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मीडिया के सामने नहीं आए। ऐसा क्यों हुआ?, जब इस बारे में जब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड (Rahul dravid on virat kohli) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देखिए, यह मैं तय नहीं करता हूं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन जाएगा। यह मीडिया टीम तय करती है। वह जल्द ही आप लोगों के सामने आएंगे। सीरीज का तीसरा टेस्ट विराट के करियर का 100वां टेस्ट है। उस मैच से पहले वे आपसे बात करने आएंगे। तब आप उनसे जी भरकर सवाल पूछ लेना। 



विराट-पुजारा की फॉर्म को लेकर ये बोले: द्रविड़ ने कोहली की फॉर्म को लेकर कहा कि वो शानदार लीडर हैं, मैदान के अंदर हो या फिर बाहर वह एक लीडर के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कोहली आगे भी शानदार खेल खेलेंगे। कोहली लगातार मेहनत कर रहे हैं और बड़ा स्कोर उनसे काफी दूर नहीं है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लेकर द्रविड़ ने कहा कि वह खुद ज्यादा रन बनाना चाहेंगे, उनका स्टैन्डर्ड काफी हाई है और ऐसे में उनके लिए मुश्किल हो रही है, लेकिन ज्यादा चिंता की बात नहीं है। 




— BCCI (@BCCI) January 2, 2022



साउथ अफ्रीका वापसी कर सकती है: द्रविड़ (Rahul Dravid) का कहना है कि खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतते हैं, तो इसका क्रेडिट खिलाड़ियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों द्वारा यहां टेस्ट मैच जीतने में सक्षम होना काफी मायने रखेगा। अगले पांच दिनों में मेहनत करनी होगी। मुझे लगता है कि साउथ अफीका वापसी करेगी और वे ऐसा आमतौर पर करते हैं।


virat kohli Rahul Dravid Cricket News india vs south africa Cheteshwar Pujara Rahul dravid on virat kohli india vs south africa test series