शमी को राहुल गांधी का समर्थन: बोले- ये लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता

author-image
एडिट
New Update
शमी को राहुल गांधी का समर्थन: बोले- ये लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता

भोपाल. पाकिस्तान (Pakistan) से मैच हारने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ट्रोलर्स के निशाने पर है। ट्रोलर्स उन पर ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। उनके मुस्लिम होने की बात को हाईलाइट कर पाकिस्तान समर्थक होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी शमी (Rahul Gandhi on Shami) के समर्थन में उतर आए है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'मोहम्मद शमी हम सभी तुम्हारे साथ हैं। ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता, इन्हें माफ कर दें।' इसके अलावा शमी के खिलाफ हो रही टिप्पणियां का सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग, उमर अब्दुल्ला, असदुद्दीन ओवैसी ने भी विरोध किया है।

शमी के खिलाफ टिप्पणियां

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि टीम इंडिया में पाकिस्तानी. किसी दूसरे ने लिखा, पाकिस्तान के पक्ष में एक मुस्लिम। तुम्हें कितने पैसे मिले? इस तरह के कई कमेंट्स शमी के खिलाफ किए गए हैं जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है। वहीं, फेसबुक ने एक्शन लेकर शमी के खिलाफ इन अभद्र टिप्पणियों को हटा दिया है।

मैं और टीम इंडिया शमी के साथ- सचिन

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं तो हम टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन करते हैं। मोहम्मद शमी विश्वस्तरीय गेंदबाज है। उसके लिए दिन अच्छा नहीं था और ऐसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। मैं शमी और टीम इंडिया के साथ हूं।

BJP इसकी निंदा करेगी- औवेसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि 'कल के मैच के बाद मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इससे मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और घृणा दिखती है। क्रिकेट में या तो आप जीतते हैं या हारते हैं। टीम में 11 खिलाड़ी हैं, लेकिन सिर्फ मुस्लिम खिलाड़ी पर ही निशाना साधा जा रहा है। क्या BJP सरकार इसकी निंदा करेगी।'

सहवाग बोले शमी अगले मैच में दिखाओ जलबा

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि शमी पर अटैक चौकाने वाला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन अटैक चौकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं। वो एक चैंपियन हैं और कोई भी खिलाड़ी जो भारत की जर्सी पहनता है उसके अंदर ऑनलाइन भीड़ से ज्यादा देशभक्ति होती है। हम आपके साथ हैं शमी। अगले मैच में दिखाओ जलवा।'

उमर अब्दुल्ला- शमी एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि 'मोहम्मद शमी उन 11 खिलाड़ियों में से एक थे, जो कल मैच हारे। वो मैदान पर जाने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे। टीम इंडिया आपका रंगेभेद के खिलाफ घुटने टेकना कोई मायने नहीं रखता अगर आप अपने उस साथी के समर्थन में खड़े नहीं हो सकते जिसे सोशल मीडिया पर गंदे तरीके से ट्रोल किया जा रहा है।' 

Sachin Tendulkar Virendra sehwag राहुल गांधी The Sootr Rahul Gandhi Mohammed shami trolling shami trolling Shami