टेबल टॉपर राजस्थान के सामने बेंगलोर की चुनौती, विराट कोहली पर रहेंगी नजरें

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
टेबल टॉपर राजस्थान के सामने बेंगलोर की चुनौती, विराट कोहली पर रहेंगी नजरें

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल (IPL) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टक्कर होगी। राजस्थान रॉयल्स अपने पहले दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। राजस्थान की नजरें लगातार तीसरी जीत पर होंगी। राजस्थान रॉयल्स ने पहले मैच में हैदराबाद और दूसरे मैच में मुंबई को हराया था। वहीं आरसीबी पहले मैच में पंजाब से हार गई थी लेकिन दूसरे मैच में उसने कोलकाता को हराया था। राजस्थान और बेंगलोर आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं। जिसमें से आरसीबी ने 12 और राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।





जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी राजस्थान





संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में अब तक राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान अब जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। जोश बटलर ने पिछले मैच में शतक लगाया था और गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की थी। कप्तान संजू सैमसन भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। हिटमेयर हिटर का रोल बखूबी निभा रहे हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी कमाल कर रही है। वहीं अश्विन और युजवेंद्र चहल किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं।





विराट कोहली से धुआंधार पारी की उम्मीद





आईपीएल में विराट कोहली बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। आरसीबी की कमान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के हाथों में हैं। विराट के फैन्स उनसे एक धुआंधार पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। विराट कोहली ने आरसीबी के पहले मैच में नाबाद 41 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरे मैच में जल्दी ही पवेलियन लौट गए थे। आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 205 रन बनाए थे, कप्तान डुप्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं दूसरे मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने केकेआर को 128 रन पर ढेर कर दिया था। हसरंगा ने 4 विकेट चटकाए थे।





RR की संभावित प्लेइंग इलेवन





जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पड्डीकल, हेटमेयर, रियान पराग, अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।





RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन





फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।



 



virat kohli IPL आईपीएल IPL News Sanju Samson Royal Challengers Bangalore Rajasthan Royals राजस्थान रॉयल्स Faf Du Plessis रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2022 today match आज का मैच आईपीएल की खबरें RR vs RCB