पाकिस्तान की हार पर भारतीय जर्नलिस्ट के सवाल पर रमीज भड़के, बोले- आप इंडिया से होंगे, आपको तो खुशी होगी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पाकिस्तान की हार पर भारतीय जर्नलिस्ट के सवाल पर रमीज भड़के, बोले- आप इंडिया से होंगे, आपको तो खुशी होगी

DUBAI. एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान की हार पर वहां के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा बौखला गए। मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज से जब फाइनल हारने के बाद सवाल किया, तब वे एक भारतीय पत्रकार से बदसलूकी पर उतर आए। इंडियन जर्नलिस्ट ने भी उनसे सवाल किया- अवाम काफी नाखुश है। जिस पर रमीज ने कहा- आप इंडिया से होंगे तो आपकी अवाम तो काफी खुश होगी। आप इस तरह नहीं पूछ सकते। इतना कहते ही रमीज राजा आगे बढ़े और पत्रकार के फोन को नीचे कर दिया।



फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात दी। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 170 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 147 पर ही ढेर हो गई। पाक टीम ने अपनी ही गलतियों से मैच गंवा दिया।



अपने बगल में चल रहे व्यक्ति से कहा- हाथ हटाओ



भारतीय जर्नलिस्ट से बदसलूकी करने के बाद भी रमीज नहीं रुके। आगे जाकर रमीज से एक अन्य जर्नलिस्ट ने सवाल पूछा। इस दौरान बगल में चल रहे एक व्यक्ति ने रमीज पर हाथ रखा था। रमीज ने उस व्यक्ति ने हाथ हटाने और कैमरे से दूर होने को कहा।  



रमीज राजा का वीडियो वायरल



पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज का यह वीडियो वायरल हो रहा है। उनके इस तरह के बर्ताव की निंदा की जा रही है। फाइनल से एक दिन पहले ही रमीज राजा टीम इंडिया के मैनेजमेंट को ज्यादा प्रयोग ना करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन फाइनल में उनकी ही टीम लड़खड़ा गई। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इस टूर्नामेंट में ज्यादातर टीमों ने ऐसा ही फैसला लिया और उन्हें सफलता भी मिली। हालांकि, पाकिस्तान का दांव उल्टा पड़ गया। श्रीलंका की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन भानुका राजपक्षे की पारी के दम पर वह 170 के स्कोर तक पहुंच गए।



शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तान को कुछ रन बनाने का मौका मिला, लेकिन यह लंबे वक्त तक नहीं चल पाया. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान (55 रन) बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान को इस मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 




— Jeev (@CricketJeevi) September 11, 2022

 




 


Rameez reply to Indian Journalist Rameez Raja furious Pakistan performance in Asia Cup Pakistan lost in Asia Cup रमीज का भारतीय जर्नलिस्ट को जवाब रमीज राजा भड़के एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन एशिया कप में पाकिस्तान हारा
Advertisment