नए साल का जश्न: रणवीर सिंह के साथ रवि शास्त्री का डांस वायरल, शास्त्री ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

author-image
एडिट
New Update
नए साल का जश्न: रणवीर सिंह के साथ रवि शास्त्री का डांस वायरल, शास्त्री ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। दुनिया भर में लोग नए साल के जश्न में डूबे है। नए साल के मौके पर भी टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ मस्ती भरा डांस कर रहे हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो फिल्म 83 के प्रीमियर नाइट की है।




— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 1, 2022



रणवरी और रवि शास्त्री की डांस मस्ती 

रणवीर और रवि दोनों हम बने तुम बने एक दूजे के लिए गाने पर थिरकते नजर आए। रवि शास्त्री ने इस पार्टी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '2022 में जाने का एहसास बहुत ही सुखद। शानदार डांस सिखाने के लिए रणवीर सिंह का शुक्रिया। 2022 आप सभी के लिए शानदार, स्वस्थ्य और प्रेरणा वाला साल हो।'



भारत के सबसे सफल कोच में से एक हैं शास्त्री 

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया। शास्त्री को आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी 2017 में भारत की हार के बाद टीम का मुख्य कोच बनाया गया था।नवंबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप तक वह भारत के कोच रहे। शास्त्री की कोचिंग में भारत ने टीम के तौर पर काफी कामयाबियां हासिल कीं लेकिन टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।लेकिन शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने टेस्ट की नंबर एक रैंकिंग हासिल की। 


coach dance New Year Party Ranveer Singh Dances Ravi Shastri