रणवीर-दीपिका की क्रिकेट में एंट्री: IPL की नई टीम खरीदेंगे, जर्सी पर कार्तिक ने ली मौज

author-image
एडिट
New Update
रणवीर-दीपिका की क्रिकेट में एंट्री: IPL की नई टीम खरीदेंगे, जर्सी पर कार्तिक ने ली मौज

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) क्रिकेट की दुनिया धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आईपीएल के 2022 सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी का होना तय है, जिससे टीमों की संख्या बढ़कर दस हो जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और रणवीर जल्द ही आईपीएल (Ranveer Deepika team in IPL) में अपनी एक नई टीम खरीदेंगे। वहीं, इस टीम की जर्सी को लेकर यूजर्स ने रणवीर सिंह की मौज लेनी शुरू कर दी है।

KKR के कप्तान ने किया ट्रोल

दीपिका और रणवीर के बोली लगाने की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik On Ranveer) ने ट्विटर पर टीम की जर्सी को लेकर रणवीर सिंह को ट्रोल किया है। उन्होंने लिखा कि उस टीम की जर्सी मजेदार होगी। दरअसल, रणवीर सिंह हमेशा अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं। इसी को लेकर कार्तिक ने चुटकी ली है। 

टीम के हेड कोच डिसाइड- ट्रोलर

एक सोशल मीडिया यूजर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के अतरंगी अंदाज में फोटो शेयर कर लिखा कि टीम के हेट कोच डिसाइट हो गए हैं। 

BCCI ने टीम के लिए मांगी बोलियां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था, जिसमें दो नई फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए इच्छुक लोगों से बोलियां मांगी गई हैं। आईपीएल 2022 से पहले खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन (IPL Player Auction) भी होना है, इस मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने के क्या नियम होंगे, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि एक फ्रेंचाइजी टीम तीन भारतीय और एक विदेशी क्रिकेटर को रिटेन कर पाएगी।

The Sootr Ranveer Singh Deepika Padukone आईपीएल टीम रणवीर-दीपिका IPL की नई टीम ranveer jersey Ranveer Deepika team in IPL क्रिकेट टीम