New Update
/sootr/media/post_banners/3c4e6f61d1396b66b461b9635fa8d103bfb2119e2bd5ccb810b329c5bb39174d.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नई दिल्ली. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri on Losing Worldcup) ने T20- वर्ल्डकप (T20 Wolrdcup) में हार की वजह बताई। उन्होंने इशारों-इशारों में हार के लिए BCCI को जिम्मेदार ठहराया है। शास्त्री ने कहा कि ये खिलाड़ी हैं मशीन नहीं, आप मशीन में पेट्रोल डालकर चला सकते हैं, लेकिन हमारे खिलाड़ी इंसान हैं। 6 महीने से खिलाड़ी बायो-बबल (Bio-Bubble) में हैं, लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वर्ल्डकप के लिए आपको फ्रेश रहना होता है। ICC को टूर्नामेंट को शेड्यूल करने से पहले ये सोचना चाहिए था।
8 नवंबर को टी-20 वर्ल्डकप में इंडियन टीम अपना आखिरी मैच खेल रही है। रवि शास्त्री का बतौर भारतीय टीम के कोच भी ये आखिरी मैच ही है। ऐसे में रवि शास्त्री ने इस मैच से पहले अपने करियर पर बात की। उन्होंने कहा कि ये सफर काफी शानदार रहा, जब मैंने ये काम संभाला तब सोचा था कि बदलाव लाना है और शायद वो आ चुका है। कभी-कभी जिंदगी में सिर्फ ये मायने नहीं रखता है कि आपने क्या हासिल किया, ये भी जरूरी है कि आप कहां से आए हो। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने दुनिया की बेस्ट टीम तैयार की है, जिसने हर टीम को उनके घर पर जाकर हराया है।
Set to end his tenure as Head Coach, @RaviShastriOfc heaps praise on #TeamIndia for what it has accomplished over the last few years. ? ?#T20WorldCup pic.twitter.com/9o5MxhkAFw
— BCCI (@BCCI) November 8, 2021
शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। शास्त्री ने द्रविड़ को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें विरासत में एक बेहतरीन टीम मिल रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से टीम इंडिया पर बदलाव का असर नहीं पड़ेगा। द्रविड़ को लेकर कहा कि उनके अनुभव का भारतीय टीम का फायदा मिलेगा और वह आने वाले वक्त में टीम को बेहतर ही बनाएंगे।