शास्त्री ने बताई हार की वजह: बोले- बायो-बबल में 6 महीने रहकर वर्ल्डकप नहीं जीत सकते

author-image
एडिट
New Update
शास्त्री ने बताई हार की वजह: बोले- बायो-बबल में 6 महीने रहकर वर्ल्डकप नहीं जीत सकते

नई दिल्ली. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri on Losing Worldcup) ने T20- वर्ल्डकप (T20 Wolrdcup) में हार की वजह बताई। उन्होंने इशारों-इशारों में हार के लिए BCCI को जिम्मेदार ठहराया है। शास्त्री ने कहा कि ये खिलाड़ी हैं मशीन नहीं, आप मशीन में पेट्रोल डालकर चला सकते हैं, लेकिन हमारे खिलाड़ी इंसान हैं। 6 महीने से खिलाड़ी बायो-बबल (Bio-Bubble) में हैं, लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वर्ल्डकप के लिए आपको फ्रेश रहना होता है। ICC को टूर्नामेंट को शेड्यूल करने से पहले ये सोचना चाहिए था।

हमने दुनिया की बेस्ट टीम तैयारी की- शास्त्री

8 नवंबर को टी-20 वर्ल्डकप में इंडियन टीम अपना आखिरी मैच खेल रही है। रवि शास्त्री का बतौर भारतीय टीम के कोच भी ये आखिरी मैच ही है। ऐसे में रवि शास्त्री ने इस मैच से पहले अपने करियर पर बात की। उन्होंने कहा कि ये सफर काफी शानदार रहा, जब मैंने ये काम संभाला तब सोचा था कि बदलाव लाना है और शायद वो आ चुका है। कभी-कभी जिंदगी में सिर्फ ये मायने नहीं रखता है कि आपने क्या हासिल किया, ये भी जरूरी है कि आप कहां से आए हो। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में हमने दुनिया की बेस्ट टीम तैयार की है, जिसने हर टीम को उनके घर पर जाकर हराया है। 

द्रविड़ को बेहतरीन टीम मिली- शास्त्री

शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। शास्त्री ने द्रविड़ को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें विरासत में एक बेहतरीन टीम मिल रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से टीम इंडिया पर बदलाव का असर नहीं पड़ेगा। द्रविड़ को लेकर कहा कि उनके अनुभव का भारतीय टीम का फायदा मिलेगा और वह आने वाले वक्त में टीम को बेहतर ही बनाएंगे।

BCCI Ravi Shastri on Losing Worldcup Rahul Dravid T20 Wolrdcup रवि शास्त्री india match The Sootr worldcup players bio bubble