रवि शास्त्री टीम इंडिया से अलग होंगे: ICC टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के कारण स्टाफ में बदलाव

author-image
एडिट
New Update
रवि शास्त्री टीम इंडिया से अलग होंगे: ICC टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के कारण स्टाफ में बदलाव

रवि शास्री के टीम इंडिया से अलग होने की खबरें सामने आई है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में और भी बदलाव किए जाएंगे। हेड कोच रवि शास्त्री के साथ फिल्डिंग कोच आर श्रीधर, बॉलिंग कोच भरत अरुण और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ टीम से अलग हो सकते हैं। टीम इंडिया का ICC में खराब प्रदर्शन इसका मुख्य कारण माना जा रहा है।

अच्छे प्रदर्शन के कारण बढ़ा था कॉन्ट्रेक्ट

रवि शास्री ने 2014 में बतौर डायरेक्टर टीम इंडिया को ज्वॉइन किया था, तब उनका कॉन्ट्रैक्ट 2016 तक का ही था। इसके बाद उन्हें एक साल के लिए कोच नियुक्त किया गया। वे 2017 में अनिल कुंबले के बाद टीम इंडिया के फुल टाइम कोच बने। उस समय शास्त्री का कार्यकाल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप तक था, लेकिन अच्छे प्रदर्शन के चलते उनका कॉन्ट्रेक्ट 2020 T-20 वर्ल्ड कप के लिए बढ़ा दिया गया। T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में UAE में होगा।

वर्ल्ड कप के बाद मांगेगें आवेदन

यूएई में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के बाद कोचिंग पद के लिए आवेदन  मांगे जाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ कोच बन सकते हैं। उनकी कोचिंग में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया, जहां टीम ने वनडे सीरीज पर जीत हासिल की। शास्त्री के अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी में सुधार आया है। अब क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि टीम को अगले स्तर तक पहुंचने के लिए बदलाव की जरुरत है।

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप The Sootr रवि शास्री field coach ravi shashtri T-20 world cup
Advertisment