ऋषभ पंत नए रोल में: उत्तराखंड सरकार ने ये जिम्मेदारी दी, रुड़की के रहने वाले हैं प्लेयर

author-image
एडिट
New Update
ऋषभ पंत नए रोल में: उत्तराखंड सरकार ने ये जिम्मेदारी दी, रुड़की के रहने वाले हैं प्लेयर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज ऋषभ पंत के सितारे लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं। ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन कर तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह सुनिश्चित की है ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें राज्य का ब्रांड ऐंबैसडर नियुक्त किया है।

उत्तराखंड सरकार ने बनाया ब्रेंड ऐंबैसडर 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ''भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'राज्य ब्रांड एंबेसडर' नियुक्त किया है।''

रूड़की के रहने वाले हैं ऋषभ

घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड के रूड़की शहर के ही हैं. उनका जन्म यहीं हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट कोचिंग के लिए दिल्ली आने लगे और फिर यहीं की टीम से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत ने 2017 में टी20 इंटरनेशनल और फिर 2018 में टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वह टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 मैच खेल चुके हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rishabh Pant Brand Ambassador Uttarakhand Government