जयपुर. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (India vs New Zealand) 17 अक्टूबर को नए कोच और नए कप्तान के साथ मैदान में उतर रही है। इससे एक दिन पहले टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड (Rohit & Dravid Press Conference) ने प्रेस कॉफ्रेंस की। रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों से कहेंगे कि निडर होकर खेले। टी-20 फॉर्मेट में यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ी को किसी बात का डर न हो। वह मैदान पर जाएं और निडर होकर खेलें। वहीं, राहुल द्रविड (Rahul Dravid) बोले, 'वर्कफ्लो मैनेजमेंट जरूरी हिस्सा है। हमें वर्कलोड मैनेज करना ही होगा। हमें टीम को बैलेंस कर चलना पड़ेगा।
विराट से टीम को मजबूती मिलेगी- रोहित
विराट को लेकर शर्मा ने कहा कि वह अब तक टीम के लिए करते आए हैं और आगे भी उनका यही रोल रहेगा। वे टीम के इम्पॉर्टेंट प्लेयर हैं। हर गेम में लोगों का रोल अलग होता है। हर कोई इसके लिए तैयार है। उनका रोल पहले की तरह ही रहेगा, इससे टीम को मजबूत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी इस सीरीज में अच्छा करेंगे। मैं खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। हमारे पास बेहद संतुलित टीम है।
हमारे लिए तीनों फॉर्मेट पर फोकस - द्रविड़
द्रविड़ ने कहा कि अभी तक खिलाड़ियों से कुछ ही बात हो पाई है, क्योंकि वह किसी को वर्ल्डकप के बीच में डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा से बात हुई है। टीम इंडिया को लेकर विजन पर द्रविड़ ने कहा- हमारी कोई प्राथमिकता नहीं है। हमारे लिए तीनों फॉर्मेट महत्वपूर्ण हैं। हमें यह भी ध्यान रखना है कि आगे कई आईसीसी टूर्नामेंट्स हैं। हमें इसको ध्यान में रखकर तैयारी करनी है। मेरा विजन यही है कि हमें ओवरऑल खुद को बेहतर करना है। इसके लिए सभी फॉर्मेट पर ध्यान देंगे।