/sootr/media/post_banners/0e2db189fdf23a952858555e4f6a645a075c86fe899891ae90ad0002edb92d80.png)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को डेब्यू टेस्ट सेंचुरी के लिए एकदम अंदाज में विश किया है। रोहित ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुद वो, श्रेयस और शार्दुल ठाकुर डांस कर रहे हैं। तीनों 'सहरी बाबू, दिल लहरी बाबू' गाने पर डांस कर रहे हैं। कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में अपने डेब्यू टेस्ट में ही शानदार शतक ठोक दिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की पारी खेली।
रोहित ने खास अंदाज में दी बधाई
रोहित ने इस वीडियो को शेयर कर श्रेयस के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है। लिखा, 'वेल डन श्रेयस अय्यर, सभी सही मूव्स के लिए।' रोहित इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद रोहित को टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है।
Dance move by Rohit, Iyer, Thakur. (Source - Rohit Sharma Instagram) pic.twitter.com/IVxrzFN0SO
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 26, 2021
श्रेयस की शतकीय पारी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 345 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 171 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 2 छक्के जमाए।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube