ODI Captaincy: साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित होंगे कप्तान, जल्द हो सकती है घोषणा

author-image
एडिट
New Update
ODI Captaincy: साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित होंगे कप्तान, जल्द हो सकती है घोषणा

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक वन-डे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे। BCCI के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि रोहित को वनडे की कप्तानी सौंपने की तैयारियां की जा रही हैं। भारतीय टीम को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका जाना है, जहां टीम 3 टेस्ट, 3 वन-डे मैच खेलेगी। हालांकि इसकी घोषणा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टीम के एलान के दौरान की जाएगी।

रोहित को मिलेगी वन-डे की भी कमान 

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 घरेलू सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं। भारत ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया। यह सीरीज कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी बतौर कोच पहली सीरीज थी।वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तानी सौंपी गई है। उसके बाद से ही यह चर्चा है कि वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।

26 दिसंबर से शुरु होगा पहला टेस्ट

साउथ अफ्रीका और भारत को 26 दिसंबर से पहला टेस्ट खेलना है। वहीं दूसरा टेस्ट 30 जनवरी से 7 जनवरी और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा। जबकि पहला वनडे मैच अगले साल 19 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे 21 और तीसरा 23 जनवरी को है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

rohit shrama South Africa Tour new ODI captain virat kohli