नाइटराइडर्स के सामने रॉयल 'चैलेंज', KKR ने पिछला मैच जीता था, RCB को मिली थी हार

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
नाइटराइडर्स के सामने रॉयल 'चैलेंज', KKR ने पिछला मैच जीता था, RCB को मिली थी हार

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टक्कर होगी। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे तो वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की नजरें जीत का खाता खोलने पर होंगी। केकेआर ने अपने पिछले मैच में चेन्नई (CSK) को हराया था तो वहीं आरसीबी को पिछले मैच में 205 रन बनाने के बाद भी पंजाब (KXIP) से हार मिली थी।



RCB को डुप्लेसिस और कोहली से उम्मीदें: आरसीबी की टीम चाहेगी कि कप्तान डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करें। क्योंकि बैंगलोर की बल्लेबाजी इन्हीं दो दिग्गजों के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले मैच में डुप्लेसिस ने 88 रन की पारी खेली थी। वहीं कोहली ने 41 रन बनाए थे। मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 14 गेंदों में 32 रन ठोके थे। आरसीबी के लिए एक बार फिर गेंदबाजी चिंता का विषय है। पिछले मैच में सिराज, हसरंगा और हर्षल पटेल महंगे साबित हुए थे। इसलिए टीम 205 रन बनाकर भी हार गई थी।



दूसरी जीत पर KKR की नजरें: कोलकाता नाइटराइडर्स अपने पहले मैच की लय बरकरार रखना चाहेगी और लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। केकेआर ने पिछले मैच में पिछले सीजन की विजेता चेन्नई को बुरी तरह हराया था। उमेश यादव की अगुवाई में केकेआर के गेंदबाजों ने चेन्नई को सिर्फ 131 रन पर रोक दिया था। इसके बाद आसानी से टारगेट हासिल कर लिया था। केकेआर के ओपनरों ने अच्छी शुरुआत दी थी। रहाणे ने 44 रन बनाए थे। वहीं मिडिल ऑर्डर में राणा, बिलिंग्स और अय्यर भी अच्छी लय में दिखे थे।



RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रदरफोर्ड, हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।



KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकेटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 Shreyas Iyer RCB vs KKR IPL News बैंगलोर Bangalore Royal Challengers Bangalore Faf Du Plessis कोलकाता कोलकाता नाइटराइडर्स आज का मैच Kolkata Sports News today match IPL 2022 kolkata knight riders