रूसी टेनिस प्लेयर ने मैच के दौरान कैमरे की स्क्रीन पर लिख दिया- No War Please

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रूसी टेनिस प्लेयर ने मैच के दौरान कैमरे की स्क्रीन पर लिख दिया- No War Please

दुबई. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर में संकट के बादल हैं। इस बीच, रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने शांति की अपील की है। रुबलेव इस समय दुबई में टेनिस टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इसी दौरान जब रूबलेव कैमरे से मुखातिब हुए तो उन्होंने टीवी ब्रॉडकास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर लिख दिया- No War Please...। 24 साल के रूबलेव से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही रूबलेव का मैसेज स्क्रीन पर नजर आता है तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां और शोर मचाने लगते हैं।




— TSN (@TSN_Sports) February 25, 2022



फाइनल में एंट्री: दुनिया के नंबर-7 खिलाड़ी रबलेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज 3-6, 7-5, 7-6 से हराया। 3 सेट तक चले मुकाबले को रूबलेव ने दो घंटे और 23 मिनट में जीता। फाइनल मुकाबले में अब उनका सामना डेनिस शापोवालोव और जिरी वेसेली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।



मेदवेदेव ने भी की युद्ध रोकने की बात: रूबलेव से पहले रूस के ही टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने भी युद्ध रोकने की बात कही थी। मेदवेदेव मैक्सिको ओपन खेल रहे हैं। मेदवेदेव ने कहा था, 'एक टेनिस खिलाड़ी होने के नाते मैं पूरी दुनिया में शांति को बढ़ावा देना चाहता हूं। हम कई अलग-अलग देशों में खेलते हैं। ये सब न्यूज सुनना आसान नहीं है। मैं शांति चाहता हूं।' मेदवेदेव टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। अब उनका सामना 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल से होगा। मेदवेदेव वर्ल्ड के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविच की जगह ली है।



युद्ध के चलते इन खेलों पर भी पड़ा असर




UEFA चैंपियंस लीग: फाइनल पहले रूस के क्रेस्टोवस्की स्टेडियम, सेंट पीटर्सबर्ग में खेला जाने वाला था, लेकिन अब इसको पेरिस में शिफ्ट कर दिया गया है। फॉर्मूला-1 (F-1) ने भी सितंबर में रूस में होने वाली ग्रांड प्री इवेंट को कैंसिल कर दिया है। ये इवेंट 25 सितंबर से होने वाला था।



F1 ने ट्वीट किया- FIA फॉर्मूला 1 वर्ल्ड चैम्पियनशिप लोगों को एकजुट करने, राष्ट्रों को एक साथ लाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ दुनिया भर के देशों का दौरा करती है। हम यूक्रेन के घटनाक्रम को दुख के साथ देख रहे हैं। हम आशा करते हैं कि जल्दी सब कुछ सामान्य होगा।



मैनचेस्टर यूनाइटेड ने छोड़ी स्पॉन्सरशिप: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी यूक्रेन पर हमले के बाद रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोत की स्पॉन्सरशिप छोड़ दी है। क्लब के एक अधिकारी ने कहा- यूक्रेन पर हुए हमले के बाद हमने एयरोफ्लोत की स्पॉन्सरशिप को वापस ले लिया है। हम दुनियाभर में अपने फैंस की चिंताओं को समझते हैं और प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं।


Andre Rublev Ukraine रूस रूस यूक्रेन तनाव युद्ध Russia-Ukraine Tension Russia War टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव यूक्रेन Tennis Player