SA Vs BAN: बांग्लादेश की लगातार चौथी हार, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी जीत दर्ज की

author-image
एडिट
New Update
SA Vs BAN: बांग्लादेश की लगातार चौथी हार, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरी जीत दर्ज की

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। टी-20 वर्ल्डकप में मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। अब दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम

 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुलडर, लुंगी एनगिडीक

बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, नूरुल हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, रुबेल हुसैन

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता

अबूधाबी (Abu Dhabi) में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में पहले खेलते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 84 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 14वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका की जीत के साथ बांग्लादेश और श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। बांग्लादेश को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा था जिसके बाद वह उबर नहीं पाई।

बांग्लादेश की पारी

पावरप्ले के अंदर बांग्लादेश के 3 विकेट सिर्फ 24 के स्कोर पर गिर गए थे। मोहम्मद नईम 9 और सौम्य सरकार एवं मुशफिकुर रहीम खाता खोले बिना आउट हुए। आठवें ओवर में 34 के स्कोर पर महमुदुल्लाह (3) और नौवें ओवर में 34 के ही स्कोर पर अफीफ होसैन (0) भी आउट हो गए। लिटन दास ने 36 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 45 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।

13वें ओवर में बांग्लादेश ने 50 का आंकड़ा पार किया। 16वें ओवर में 64 के स्कोर पर शमीम होसैन (20 गेंद 11) भी आउट हो गए। 18वें ओवर में 77 के स्कोर पर तस्कीन अहमद (3) रन आउट हुए। मेहदी हसन ने 24 गेंदों में 27 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 84 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। नासूम अहमद भी खाता खोले बिना आउट हुए और बांग्लादेश की पारी 84 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने तीन-तीन, तबरेज़ शम्सी ने दो और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। रीजा हेंड्रिग्स (4) पहले ओवर में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हुए। क्विंटन डिकॉक (16) को मेहदी हसन ने आउट किया। एडेन मारक्रम (0) खाता भी नहीं खेल सके और तस्कीन की गेंद पर आउट हुए। टीम ने 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (31*) और रासी वान डर डुसेन (22) ने स्कोर को 80 रन तक पहुंचाकर टीम की जीत पक्की कर दी। डुसेन को नसुम अहमद ने आउट किया। बावुमा के साथ डेविड मिलर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने दो और नासूम अहमद ने एक विकेट लिया।

T20 World Cup South Africa Bangladesh Abu Dhabi