SRH के उमरान की जबर्दस्त स्पीड, 91% बॉल्स 140kmph पार, बोल्ड ज्यादा करते हैं

author-image
एडिट
New Update
SRH के उमरान की जबर्दस्त स्पीड, 91% बॉल्स 140kmph पार, बोल्ड ज्यादा करते हैं

Mumbai. जम्मू (Jammu) के रहने वाले फास्ट बॉलर उमरान मलिक (Umran Malik) भारत के नए स्पीड स्टार बन गए है। उमरान, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 27 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman saha) को 152.8 की रफ्तार वाली यॉर्कर पर बोल्ड मारा। इसके साथ उन्होंने गुजरात टाइटंस के 5 विकेट भी झटके, जिसमें 4 को बोल्ड किया। उमरान की फेंकी गई इन विकेटटेकिंग बॉल्स की स्पीड 140+ थी।



22 साल के उमरान ने हैदराबाद की तरफ से लगातार 8वें मैच में सबसे तेज बॉल फेंकने का रिकॉर्ड बनाया। आइपीएल (IPL) के इस सीजन में 6 सबसे तेज गेंदों में से उमरान ने 4 अपने नाम कीं। उन्होंने अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। उमरान की 91% बॉल्स ने 140kmph से ज्यादा की रफ्तार क्रॉस की। 



इतनी स्पीड में बॉल फेंकना चाहते हैं उमरान



उमरान ने गुजरात के खिलाफ बॉलिंग में वैरिएशन लाने की भी पूरी कोशिश की। उन्होंने बताया कि वे केवल सही लाइन-लेंथ से बॉलिंग कर विकेट लेना चाहते हैं। उमरान ने ये भी बताया कि वे 155kmph की रफ्तार से बॉल डालने में भी जल्दी कामयाब होंगे। 



उमरान मलिक



ये दिग्गज उमरान से इम्प्रेस



उमरान की बॉलिंग से दिग्गज बैट्समैन रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)खासे प्रभावित हैं। गावस्कर ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाने की मांग की है। गावस्कर ने बताया कि भले ही उमरान को प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे जबर्दस्त खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके उन्हें बहुत कुछ सीखने की अपॉरच्युनिटी मिलेगी।



ऐसा था GT और SRH का मैच



27 अप्रैल को IPL 2022 हैदराबाद और गुजरात के बीच खेला गया। इसमें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान ने अपने परफॉमेंस से सबका दिल जीत लिया। इस स्पीड मास्टर ने मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। ये पहला मौका है, जब टी-20 क्रिकेट में उमरान ने 5 विकेट चटकाए।



कुछ समय के लिए रोका खेल



उमरान ने गुजरात के 4 बैट्समैन की गिल्लियां बिखेर दीं। मैच से शुभमन गिल को आउट करने के बाद बैटिंग करने आए हार्दिक पंड्या को एक खतरनाक बाउंसर डाली। इससे हार्दिक पंड्या के कंधे पर चोट लग गई। इसकी वजह से मैच को कुछ समय रोकना पड़ा।



हार्दिक पंड्या


ऋद्धिमान साहा IPL Wriddhiman Saha सनराइजर्स हैदराबाद सुनील गावस्कर umran malik Sunrisers Hyderabad मुंबई Sunil Gavaskar Mumbai आइपीएल Hardik Pandya Sports हार्दिक पंड्या उमरान मलिक