MP में सचिन तेंदुलकर: 2300 बच्चों की शिक्षा के लिए दौरा, बोले- पिता का सपना था

author-image
एडिट
New Update
MP में सचिन तेंदुलकर: 2300 बच्चों की शिक्षा के लिए दौरा, बोले- पिता का सपना था

देवास. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Indore) अचानक आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां जब तक लोगों को सचिन के होने की जानकारी मिलती, इससे पहले ही वह देवास (Dewas) के लिए रवाना हो गए। तेंदुलकर यहां नेमावर के संदलपुर (Sandalpur) में एक निजी कार्यक्रम (Sachin Programme) में शामिल होंगे। उनके काफिले के साथ पुलिस पेट्रोलिंग समेत सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। जानकारी के मुताबिक, तेंदुलकर का ये दौरा बेहद गोपनीय था। इसी कारण उनके मध्यप्रदेश आने की किसी को भनक तक नहीं लगी।

बच्चों की शिक्षा के लिए विजिट

उनकी संस्था सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation) गरीब बच्चों की शिक्षा (Education) के लिए काम करती है। उनका यह दौरा भी बच्चों की शिक्षा को लेकर ही है। सचिन के साथ फॉरेन की एक टीम भी है। सचिन ने कहा, 'यहां पर 2300 बच्चों को शिक्षा मिल रही है। उन्हीं की हेल्प कर रहा हूं। पिता का सपना था कि गरीब बच्चों को लेकर कुछ किया जाए, वो आज अगर हमारे बीचे होते तो उन्हें बहुत खुशी होती।' 

सीहोर के सेवनिया आएंगे मास्टर ब्लास्टर

सचिन सीहोर के सेवनिया गांव भी आ सकते हैं, यह गांव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाड़कुई के पास स्थित है। उनके दौर को लेकर काफी गोपनीयता बरती जा रही है, किसी प्रकार का प्रचार प्रसार नही किया गया है। ऐसा माना जा रहा है की वह क्षेत्र में हुए कार्यो को देखने आ रहे हैं। 

चूंकि सचिन तेंदुलकर बड़ी हस्ती है और क्रिकेट के क्षेत्र में उनके योगदान को काफी एहमियत दी जाती है इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सजग रहेगा, एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि सचिन तेंदुलकर तीन बजे ग्राम सेवनिया आएंगे, उनकी संस्था का कुछ कार्य है, सलकनपुर देवी धाम के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। 

सचिन तेंदुलकर The Sootr Dewas Sachin Tendulkar Indore MP में क्रिकेट के भगवान संदलपुर Sandalpur