सतना. विंध्य के प्रद्युम्न तिवारी (Pradyuman Tiwari) की आईपीएल-2022 की मेगा ऑक्शन (Mega auction) में एंट्री में हुई है। 20 लाख रुपए प्रद्युम्न का बेस प्राइज रखा गया है। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में IPL नीलामी (IPL auction) होगी। इसके पहले विंध्य के लोगों की निगाहें प्रद्युम्न पर टिकी हुई है। नीलामी में अलग-अलग देशों के 590 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। इसमें प्रदुम्यन का स्थान 334 वां है।
MP में संसाधन नहीं तो दिल्ली का रूख: सतना के बकिया गांव में प्रद्युमन का जन्म हुआ था। उनके पिताजी के पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्हें पढ़ाई के लिए गुरूकुल भेजा गया। प्रद्युमन का खेल अच्छा था। प्रद्युमन के दादा को भी किक्रेट पसंद था। लिहाजा पोते की क्रिकेट में दिलचस्पी देख उसे भोपाल की क्रिकेट एकेडमी भेज दिया। यहां वो दोस्तों की किट से ही क्रिकेट खेलते थे। फिर प्रद्युमन ने मध्यप्रदेश के लिए कई मैच खेले। लेकिन मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग के लिए प्रद्युमन को बेहतर संसाधन उपलब्ध नहीं हुए। इसलिए उन्होंने दिल्ली का रूख किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रद्युम्न फिलहाल DDCA (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के लिए खेलते हैं।
IPL के लिए चयन लेकिन पर किट नहीं थी: 2016 में प्रद्युम्न का सिलेक्शन IPL के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि दिल्ली के साथी किक्रटरों की तरह उनके पास किट नहीं थी। बाद प्यूमा के मैनेजर राकेश यादव ने मुझे खेलते हुए देखा। उन्होंने मुझे किट गिफ्ट की थी, इसके बाद मेरा करियर ट्रेक पर आया। प्रद्युमन ने DCA के घरेलू मैचों में 170 में 224 विकेट लिए हैं। अगर प्रद्युम्न को टीम खरीदती है तो उन्हें दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि प्रद्युम्न वार्नर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के भी विकेट निकाल।