Hindi News Elections Politics TheSootr MP CG Exit Poll 2023

वोट दीजिए - नोट लीजिए TheSootr.com

theSootrLogo
searchExpanded
theSootrLogo

शाहरुख खान ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद कोहली को बधाई दी, कहा- गजब की बैटिंग देखी, दिवाली शुरू हो गई है

किंग खान ने की विराट की तारीफ

undefined
Sootr
किंग खान ने की विराट की तारीफ शाहरुख खान ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद कोहली को बधाई दी, कहा- गजब की बैटिंग देखी, दिवाली शुरू हो गई है
10/24/22, 5:34 AM (अपडेटेड 10/24/22, 11:04 AM)

मुंबई. टीम इंडिया ने 23 अक्टूबर को मेलबर्न मे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। मैच के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 53 बॉल में नाबाद 82 रन बनाए। पूरी दुनिया में विराट छाए हुए हैं। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी विराट की तारीफ की है।


उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इस मैच शानदार मैच को देखकर काफी अच्छा लगा। भारत को जीतते देखना अद्भुत है। विराट कोहली की बैटिंग शानदार थी...और चक दे इंडिया के बैकग्राउंड स्कोर पर उनका रोना और मुस्कुराना काफी प्रेरणादायक था। शुभ दिवाली की अभी से शुरुआत...।'


<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">So good to see a great game of cricket. So wonderful to see India win. So brilliant to see <a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> batting….and so inspiring to see him cry and smile….and the background score of Chak de India!! Happy Diwali starts right now!!!</p>&mdash; Shah Rukh Khan (@iamsrk) <a href="https://twitter.com/iamsrk/status/1584190454291054593?ref_src=twsrc%5Etfw">October 23, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>


लोगों के भी आए रिएक्शंस


शाहरुख के इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। किंग खान की इस पोस्ट की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, एक किंग ने दूसरे किंग को जीत की बधाई दी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शाहरुख हम आपका भी कमबैक विराट कोहली की तरह ही चाहते हैं।'


आखिरी बार शाहरुख साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थी, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाई करने में नाकाम साबित हुई। इसके बाद शाहरुख ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब चार साल बाद शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। अगले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। वह सबसे पहले जनवरी में 'पठान' में दिखेंगे। इसके बाद वह 'जवान' में एक्शन करते नजर आने वाले हैं। साल के आखिर में वह राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में दिखेंगे।


द-सूत्र के वॉट्सएप चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
T-20 World Cup 2022 India Beats Pakistan Shahrukh Khan Praise Virat Kohli Virat Kohli Performance टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भारत ने पाकिस्तान को हराया शाहरुख खान विराट कोहली तारीफ विराट कोहली प्रदर्शन
ताजा खबर

वोट दीजिए- नोट लीजिए

mp exit poll thesootr.com