Shah Rukh Khan ने T20 World Cup पाक पर भारत की जीत के बाद Virat Kohli को बधाई दी है। T-20 World Cup News
thesootr
होम / स्पोर्ट्स / शाहरुख खान ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के...

शाहरुख खान ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद कोहली को बधाई दी, कहा- गजब की बैटिंग देखी, दिवाली शुरू हो गई है

Atul Tiwari
24,अक्तूबर 2022, (अपडेटेड 24,अक्तूबर 2022 11:04 AM IST)

मुंबई. टीम इंडिया ने 23 अक्टूबर को मेलबर्न मे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। मैच के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 53 बॉल में नाबाद 82 रन बनाए। पूरी दुनिया में विराट छाए हुए हैं। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी विराट की तारीफ की है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इस मैच शानदार मैच को देखकर काफी अच्छा लगा। भारत को जीतते देखना अद्भुत है। विराट कोहली की बैटिंग शानदार थी...और चक दे इंडिया के बैकग्राउंड स्कोर पर उनका रोना और मुस्कुराना काफी प्रेरणादायक था। शुभ दिवाली की अभी से शुरुआत...।'


लोगों के भी आए रिएक्शंस

शाहरुख के इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। किंग खान की इस पोस्ट की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, एक किंग ने दूसरे किंग को जीत की बधाई दी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शाहरुख हम आपका भी कमबैक विराट कोहली की तरह ही चाहते हैं।'

आखिरी बार शाहरुख साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थी, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाई करने में नाकाम साबित हुई। इसके बाद शाहरुख ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब चार साल बाद शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। अगले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। वह सबसे पहले जनवरी में 'पठान' में दिखेंगे। इसके बाद वह 'जवान' में एक्शन करते नजर आने वाले हैं। साल के आखिर में वह राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में दिखेंगे।

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr