शाहरुख खान ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद कोहली को बधाई दी, कहा- गजब की बैटिंग देखी, दिवाली शुरू हो गई है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शाहरुख खान ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद कोहली को बधाई दी, कहा- गजब की बैटिंग देखी, दिवाली शुरू हो गई है

मुंबई. टीम इंडिया ने 23 अक्टूबर को मेलबर्न मे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। मैच के हीरो विराट कोहली रहे। उन्होंने 53 बॉल में नाबाद 82 रन बनाए। पूरी दुनिया में विराट छाए हुए हैं। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी विराट की तारीफ की है।



उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इस मैच शानदार मैच को देखकर काफी अच्छा लगा। भारत को जीतते देखना अद्भुत है। विराट कोहली की बैटिंग शानदार थी...और चक दे इंडिया के बैकग्राउंड स्कोर पर उनका रोना और मुस्कुराना काफी प्रेरणादायक था। शुभ दिवाली की अभी से शुरुआत...।'




— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 23, 2022



लोगों के भी आए रिएक्शंस



शाहरुख के इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। किंग खान की इस पोस्ट की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, एक किंग ने दूसरे किंग को जीत की बधाई दी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शाहरुख हम आपका भी कमबैक विराट कोहली की तरह ही चाहते हैं।'



आखिरी बार शाहरुख साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थी, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाई करने में नाकाम साबित हुई। इसके बाद शाहरुख ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब चार साल बाद शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। अगले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। वह सबसे पहले जनवरी में 'पठान' में दिखेंगे। इसके बाद वह 'जवान' में एक्शन करते नजर आने वाले हैं। साल के आखिर में वह राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में दिखेंगे।


विराट कोहली प्रदर्शन शाहरुख खान विराट कोहली तारीफ Virat Kohli Performance भारत ने पाकिस्तान को हराया T-20 World Cup 2022 Shahrukh Khan Praise Virat Kohli India Beats Pakistan टी-20 वर्ल्ड कप 2022
Advertisment