SA में भारत की शर्मनाक हार: राहुल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सफाई में ये बोले

author-image
एडिट
New Update
SA में भारत की शर्मनाक हार: राहुल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सफाई में ये बोले

नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) के लिए साउथ अफ्रीका में कप्तानी की शुरुआत काफी खराब रही। केपटाउन में तीसरे वनडे में हार के साथ भारत का वनडे सीरीज (ODI Series) में सूपड़ा साफ (Clean Sweep) हो गया। मुकाबले में हार के साथ ही राहुल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, जो आज तक किसी भारतीय कप्तान ने नहीं बनाया।



राहुल बतौर वनडे कप्तान शुरुआती तीन मुकाबले हारने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए। इससे पहले वे शुरुआती दो वनडे मुकाबले हारकर अजित वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी पर थे, लेकिन केपटाउन मुकाबला गंवाने के बाद वह इन चारों से एक कदम आगे निकल गए।



टुकड़ों में अच्छा खेले: वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद राहुल ने कहा कि टीम ने टुकड़ों में अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन एक टीम के तौर पर हम लंबे समय तक दबाव नहीं बना सके।



राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दीपक चाहर ने हमें गेम जीतने का असली मौका दिया। मैच काफी रोमांचक था, लेकिन निराश हैं कि हम हारने वाली टीम रहे। हमने खुद को एक वास्तविक मौका दिया, कुछ ऐसा जिससे हम सीख सकते हैं और बेहतर हो सकते हैं। मैं इससे मैं भाग नहीं रहा हूं। कई मौकों पर हमारा शॉट चयन खराब रहा। जुनून और प्रयासों के लिए खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते। स्किल और स्थिति को समझने के मामले में कभी-कभी हम गलत हो जाते हैं, लेकिन ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि हमारी टीम में कुछ प्लेयर्स नए हैं।’



राहुल ने ये भी कहा, 'गेंद से भी हम लगातार सही एरिया में हिट नहीं कर रहे हैं। वनडे सीरीज में हमने कई बार एक ही तरह की गलतियां कीं। यह वर्ल्ड कप के लिए हमारे सफर की शुरुआत है।’ 


विराट कोहली virat kohli KL Rahul केएल राहुल Team India Batting टीम इंडिया बैटिंग Ind-SA Series ODI Defeat Rahul Record भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज वनडे में हार राहुल रिकॉर्ड