/sootr/media/post_banners/172878a2c39a0b47e52c2c07575801686906295ad92ad770e37788d5df080615.png)
टीम इंडिया (India) के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपनी गर्लफ्रेंड मित्ताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई कर ली।मुंबई के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी परिसर में शार्दुल और मित्ताली की इंगेजमेंट सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शादी!
सगाई के बाद बताया जा रहा है कि दोनों की शादी करीब एक साल होगी। रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को कई भारतीय खिलाड़ी और फैंस ने उन्हें बधाई दी है।
Congratulations Lord Shardul ?❤#Shardulthakurpic.twitter.com/kse167HoMN
— Suresh Raina FC™ (@CultRaina) November 29, 2021
शार्दुल ठाकुर अभी टीम इंडिया से बाहर हैं और ब्रेक पर चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक चार टेस्ट, 15 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। वे हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। इससे पहले आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे।