पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मुंबई में अपने प्रवास के दौरान स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत को याद किया है। मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया था।
दीदी से नहीं मिल पाने का अफसोस रहेगा: छह फरवरी को लता मंगेशकर की निधन की खबर से पूरा देश गम के सागर में डूब गया। यही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोएब अख्तर ने लता मंगेशकर के साथ बातचीत का खुलासा करते हुए बताया कि वह उनसे मिलने के इतने करीब कैसे आ गए। अख्तर ने 2016 में मुंबई में रहने के बावजूद उनसे नहीं मिल पाने का अफसोस जताया और फोन पर हुई बातचीत का खुलासा किया, जहां तेज गेंदबाज को लता मंगेशकर ने 'मां' कहने के लिए कहा था।
On my last visit to India in 2016, i had the pleasure of speaking to her on the phone. She paid heartfelt tributes to Mehdi Hasan sb & Madam Noor Jehan.
There won't be another. #LataMangeshkar .
I've told the conversation details in the video below: https://t.co/70L6UzpJtV pic.twitter.com/k8ZC3oZwZM
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 6, 2022
फोन पर कहा था मां कहकर पुकारों: शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूमब चैनल पर बताया 'मैं किसी काम के सिलसिले में साल 2016 में भारत आया था। मैं भी लता जी का बहुत बड़ा फैन हूं। चूंकि मैं मुंबई में था इसलिए हम फोन पर बात कर सके। उन्होंने मुझसे बहुत प्यार से बात की। ' अख्तर ने हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले संस्करण में भाग लिया था। अख्तर ने बताया, 'जब मैंने उन्हें 'लता जी' कहकर संबोधित किया, तो उन्होंने मुझे 'मां' कहने के लिए कहा। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. आप बहुत आक्रामक खिलाड़ी हैं और अपने गुस्से के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन इसके साथ ही आप साफ दिल के लगते हैं। कभी मत बदलो, हमेशा ऐसे ही रहो।